Saturday, October 19, 2024
Home Blog Page 4701

रुपया नौ पैसे मजबूत, 63.60 रुपये डॉलर हुआ

मुंबई। विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से आज रुपये को और मजबूती मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 63.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से भी रुपये को समर्थन मिला।दुनिया की कुछ अन्य मुद्राओं के समक्ष भी डॉलर में गिरावट रही, इससे भी रुपये को समर्थन मिला। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में शेयरों में नरमी का रुख रहा।

विदेशी मुद्रा अंतर बैंकिंग बाजार में कल रुपया मामूली बदलाव के साथ 63.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का पिछले दो साल का सबसे मजबूत स्तर है। रिजर्व बैंक ने कल बाजार में हस्तक्षेप करते हुए अतिरिक्त डॉलर की लिवाली की जिससे बाजार में डॉलर को कुछ सहारा मिला।

जियोफोन में होगा वॉट्सऐप का खास वर्जन

नई दिल्ली। जियोफोन मार्केट में मौजूद दूसरे फीचर फोन्स से अलग बताया जा रहा है। इसके कई फीचर दूसरे सस्ते फोन्स से वाकई काफी अलग हैं। कहा जा रहा था कि इस फोन में भारतीय यूजरों में बेहद पॉप्युलर वॉट्सऐप मेसेंजर नहीं होगा। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन के लिए एक खास Whatsapp version लाए जाने की बात चल रही है।

जियो के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि एक ऐसा वॉट्सऐप वर्जन चाहिए जो जियोफोन पर ठीक से काम कर पाए।’

फैक्टर डेली में छपी एक खबर के मुताबिक जियो इस बाबत वॉट्सऐप से बातचीत कर रही है। कहा जा रहा है कि जियो और वॉट्सऐप मिलकर जियोफोन के हिसाब से तैयार एक वॉट्सऐप वर्जन ला सकते हैं।

बता दें, कि फिलहाल इस बाबत शुरुआती बातचीत ही चल रही है।

जियो के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। एक ऐसा वॉट्सऐप वर्जन चाहिए जो जियोफोन पर ठीक से काम कर पाए।’ वॉट्सऐप को भारत आए बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन इसकी पॉप्युलैरिटी आसमान छूती है।

यह मेसेजिंग ऐप भारत के छोटे कस्बों तक में काफी पॉप्युलर है। लोग एसएमएसके बजाय अब वॉट्सऐप करना ज्यादा पसंद करते हैं। जियोफोन में जो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है, वह वॉट्सऐप को सपॉर्ट नहीं करता। यह फोन KaiOS पर काम करेगा जो कि फायरफॉक्स OS का छोटा वर्जन है।

इसलिए वॉट्सऐप अगर इस प्लैटफॉर्म में उपस्थिति दर्ज करना चाहे, तो उसे अपने ऐप का टेलर्ड वर्जन लाना ही होगा।जियोफोन पर वॉट्सऐप लाने में अगर मुकेश अम्बानी कामयाब होते हैं, तो देश के कोने-कोने से इस फोन के लिए ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे।

वॉट्सऐप न होना इस फोन के लिए बड़ा माइनस पॉइंट होगा। हालांकि, जियो ने इसमें अफना जियोचैट ऐप दिया है, लेकिन इसके यूजर बहुत ज्यादा नहीं हैं। एक सूत्र का मानना है कि वॉट्सऐप को नकारना संभव ही नहीं है। इसके न होने से जियो को काफी नुकसान होगा।

साधारण राखी जीएसटी फ्री, गोल्ड-सिल्वर राखी पर 5% टैक्स

0

नई दिल्ली। परंपरागत कपास के धागे से बनाई गई राखियों पर जीएसटी नहीं लगेगा। वहीं गोल्ड और सिल्वर से बनी राखी पर 5% जीएसटी लगाया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि कलावा सहित पूजा सामग्री पर जीएसटी नहीं लगेगा और कलावा के रूप वाली राखी पर भी यही छूट दी जाएगी।

मंत्रालय ने कहा कि बनाने में इस्तेमाल सामग्री के आधार पर राखी का वर्गीकरण होगा और उसी के मुताबिक उस पर जीएसटी लगेगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने इंडस्ट्री और पब्लिक की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में ये स्पष्टीकरण जारी किए।

उसने यह भी स्पष्ट किया कि लोकप्रिय बंगाली मिठाई संदेश पर 5% जीएसटी लगेगा, चाहे उसमें चॉकलेट हो या न हो। इससे दूसरी सामग्री वाली मिठाइयों पर टैक्स को लेकर कन्फ्यूजन दूर हो गया। इंडस्ट्री ने चॉकलेट वाली मिठाइयों पर टैक्स रेट के बारे में स्पष्टीकरण की मांग की थी, जिन पर 28% जीएसटी लगता है।

सीबीईसी ने कहा कि इडली और डोसा बैटर के पैकेट को फूड मिक्स माना जाएगा और उस पर 18% जीएसटी लगेगा। उसने ई-कॉमर्स और फूड प्रोसेसिंग सहित विभिन्न सेक्टरों के लिए विस्तृत स्पष्टीकरण जारी किया। रेस्तरां से फूड टेक-अवे पर 18% जीएसटी लगेगा।

पेटीएम ने अब तक 175 किलो सोना बेचा 

नई दिल्ली । डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने इस वर्ष अप्रैल से अबतक करीब 175 किलो सोना बेच दिया है। कंपनी ने यह सेवा इस साल अक्षय तृतीया पर लॉन्च की थी। इसके लिए पेटीएम ने एमएमटीसी-पैम्प के साथ साझेदारी की है।

इस सेवा के तहत ग्राहक महज एक रुपये में ऑनलाइन गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला सोना खरीदकर बिना किसी अतिरिक्त चार्जेस से एमएमटीसी-पैम्प के लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं।
चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।

अधिकांश लोग इसमें निवेश बचत के लिहाज से करते हैं। इसके अलावा देशभर में इसका इस्तेमाल त्योहारों और शादी में उपहार के तौर पर भी किया जाता है। कंपनी का मौजूदा वित्त वर्ष में पांच टन सोना, जिसका मूल्य 1300 करोड़ रुपये है, बेचने का लक्ष्य है।

कंपनी ने 20,000 रुपये या उससे ऊपर के लेनदेन के केवाईसी को अनिवार्य कर रखा है। साथ ही 50,000 रुपए के ऊपर की खरीद के लिए पैन कार्ड का उल्लेख अनिवार्य है। पेटीएम प्लेटफॉर्म से खरीदारी की कोई सीमा नहीं है। डिजिटल गोल्ड में ट्रेड के अलावा, कंपनी देशभर में गोल्ड क्वाइन शिप करेगी। 

कंपनियां आज से कर सकेंगी पहला रिटर्न दाखिल

0

नई दिल्ली । एक जुलाई से देशभर में लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत कंपनियां 5 अगस्त से पहला रिटर्न दाखिल कर सकेंगी। जुलाई महीने का रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई है।

जीएसटीएन नेटवर्क के सीईओ नवीन कुमार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि शुरुआत के 2 महीने सेल्फ एसेसमेंट बेसिस पर रिटर्न भरा जा सकता है।

जीएसटी लागू होने के बाद कंपनियां जुलाई महीने के लिए टैक्स भुगतान और रिटर्न दाखिल करने के लिए जीएसटी नेटवर्क के पोर्टल पर जा सकती हैं। जीएसटी के बाद रिटर्न भरना आसान बनाने के लिए जीएसटी काउंसिल ने ट्रेडर्स व बिजनसेस को खास सुविधा दी है, जो कि 5 अगस्त से शुरू हो रही है।

व्यवसायों के लिए अनुपालन आसान बनाने के लिए, जीएसटी काउंसिल ने व्यवसायों को अनुमति दी है कि शुरुआत के दो महीने वह रिटर्न सेल्फक एसेसमेंट बेसिस पर भर सकते हैं।  नई सुविधा के अंतर्गत जुलाई और अगस्तक के लिए जीएसटीएन नेटवर्क पर जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरकर रिटर्न फाइल किया जा सकता है।

नवीन कुमार ने बताया, “हम अंतरिम रिटर्न दाखिल करने के लिए फॉर्म जीएसटी 3बी देना 5 अगस्त से शुरू कर देंगे और जुलाई में कारोबार करने वाले किसी भी पंजीकृत इकाई को 20 अगस्त तक रिटर्न दाखिल करना ही होगा।”

बीएमडब्ल्यू 320d एडिशन स्पॉर्ट भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारत में गुरुवार को नई 320डी एडिशन स्पॉर्ट को लॉन्च कर दिया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 38.60 लाख रुपये रखी गई है। BMW 320d एडिशन स्पॉर्ट को चैन्नै स्थ्ति कंपनी के प्लांट में बनाया गया है। इसे देश में मौजूद बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप्स से आॅर्डर किया जा सकता है।

स्पॉर्टी खूबियों और डिजाइन से युक्त इस नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का डायनैमिक कैरेक्टर दिखता है। नई बीएमडब्ल्यू 320d एडिशन स्पॉर्ट ऐल्पाइन वाइन, ब्लैक सैफायर और मेडिटेरेनियन ब्लू कलर आॅप्शंस में अवेलबल है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने लॉन्चिंग पर कहा,’बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport की लॉन्चिंग के साथ ही हमने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के संतुलित पोर्टफोलियो में एक कदम और बढ़ाया है। इसका ट्विनपावर टर्बो डीजल इंजन थ्रिलिग पावर डिलिवरी और बेहतरीन रेस्पॉन्स देता है।

इससे रोड पर ड्राइव करने का सुखद अहसास बना रहता है। नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport कार स्पॉर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से बेहतरीन कार है।’ कैबिन में नई काले और लाल रंग की स्पॉर्ट सीटें दी गई हैं। इसके साथ ही कंसोल पर क्रोम स्केलिंग है।

स्टीयरिंग वील और गियर शिफ्ट पैडल्स पर लाल रंग की कंट्रास्ट सिलाई इसे बेहतरीन लुक देती है। इस नई कार में 4 सिलिंडर डीजल इंजन है। 1750 से 2500 आरपीएम पर यह 190बीएचपी का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

नई बीएमडब्ल्यू 320d Edition Sport महज 7.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। नई बीएमडब्ल्यू 320 डी एडिशन स्पॉर्ट कार 22.69 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पॉर्ट आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस नई कार में लॉन्च कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार में 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स, इलेक्ट्रिक वीइकल इमोबिलाइज और क्रैश सेंसर आदि सिक्यॉरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई बीएमडब्लयू 320d Edition Sport कार में बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड ड्राइव फीचर्स, जैसे आईड्राइव कंट्रोलर औश्र 16.5 सीएमएस कलर डिस्प्ले विद सीडी ड्राइव, बीएमडब्यलू ऐप्स, कनेक्टिविटी वाया ब्लूटूथ, रियर व्यू कैमरा विद पार्क डिस्टेंस कंट्रोल भी दिए गए हैं।

कृषि मंत्रालय को विभिन्न योजनाओं के लिए मिले16,094 करोड़

नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 16,094.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्राप्त राशि 10,498.90 करोड़ रुपये की तुलना में यह 53 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2017-18 में मंत्रालय का कुल बजट आवंटन बढ़कर 62,125.02 करोड़ रुपये हो गया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 44,721.84 करोड़ रुपये था। सरकार का 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र पहले ही जून तक 4,664.88 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 967.89 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अन्य कार्यक्रमों मसलन राष्ट्रीय गोकुल मिशन और नीली क्रांति के तहत भी अधिक राशि का इस्तेमाल किया गया है।

पंप डीलरों का 43 से 59 % तक कमीशन बढ़ा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलरों का पेट्रोल के लिए कमीशन में 43 प्रतिशत तक और डीजल के लिए 59 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इस फैसले की घोषणा करते हुए इंडियन ऑइल कारपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों को इससे पहले प्रति लीटर के लिए एक निश्चित राशि दी जाती रही है।

यह सभी ऑपरेटरों के लिए समान होती है और इसका उनके कारोबार के आकार से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि अब इस बात को ध्यान में रखकर कि पेट्रोल पंप राष्ट्रीय औसत 170 किलोलीटर प्रति माह ईंधन से कम की बिक्री कर रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पडती है, एक ग्रेडेड फार्मूला तय किया गया है।

सिंह ने कहा कि यह फॉर्म्युला इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है कि सभी पेट्रोल पंपों के लिए कर्मचारियों के वेतन और बिजली आदि की लागत समान रहती है बेशक उनकी बिक्री कितनी भी हो।

सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के लिए डीलरों के मार्जिन में संशोधन किया गया है। पेट्रोल में यह 9 से 43 प्रतिशत तक और डीजल में 11 से 59 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। कम ईंधन की बिक्री करने वाले डीलरों को प्रतिशत और प्रति लीटर पैसे में कमिशन में सबसे अधिक बढ़ोतरी मिलेगी।

बड़े शहरों या ‘ए’ साइटों के पेट्रोल पंपों को मासिक आधार पर 25 किलोलीटर ईंधन की बिक्री करने के लिए पेट्रोल पर 85.67 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 78 पैसे प्रति लीटर का कमिशन मिलेगा।

वहीं 170 किलोलीटर की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंपों को पेट्रोल पर 57.05 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 46.5 पैसे प्रति लीटर का कमिशन मिलेगा। वहीं 600 किलोलीटर की बिक्री करने वाले पंपों को पेट्रोल पर 57.10 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 42.3 पैसे प्रति लीटर का कमिशन मिलेगा।

1,200 किलोलीटर की बिक्री वाले पेट्रोल पंपों को पेट्रोल पर 45.26 पैसे और डीजल पर 33.5 पैसे प्रति लीटर का कमिशन मिलेगा। ‘बी’ साइट के पंपों या छोटे स्थानों मसलन ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पंपों को 25 किलोलीटर तक की बिक्री के लिए पेट्रोल पर 109 पैसे और डीजल पर 95.7 पैसे प्रति लीटर का कमिशन दिया जाएगा।

वहीं ऐसे स्थानों पर 25 से 170 और 170 से 600 किलोलीटर की बिक्री वाले पंपों को पेट्रोल पर 78 पैसे कमिशन मिलेगा। 170 किलोलीटर तक की बिक्री करने वाले पंपों को डीजल पर 64 पैसे का कमिशन दिया जाएगा।

600 किलोलीटर मासिक की बिक्री करने वाले पंपों को डीजल पर 60 पैसे प्रति लीटर का कमिशन दिया जाएगा।वहीं 1200 किलोलीटर की बिक्री करने वाले पंपों को पेट्रोल के लिए 66 पैसे प्रति लीटर और डीजल के लिए 51 पैसे प्रति लीटर का कमिशन दिया जाएगा।

मंदी के साथ खुला शेयर बाजार, 30 अंक टूटा

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30 अंक की कमजोरी के साथ 32219 के स्तर पर और निफ्टी सपाट होकर 10008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 19956 के स्तर पर, शांघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3278 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 27525 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 22026 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की कमजोरी के साथ 2472 के स्तर पर और नैस्डैक 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 6340 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

 

×

सूक्ष्म, लघु, मझोले उद्योगों को मिलेगा आसान कर्ज

0

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यमियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जीएसटी से जैसे-जैसे राजस्व बढ़ेगा सरकार उसका लाभ एसएमई को वित्तीय मदद के रूप में देगी यानी छोटे-मझोले उद्योगों को आसानी से कर्ज उपलब्ध होगा।

यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित दिल्ली एसएमई फाइनैंस सम्मेलन के दौरान कही। मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने एसएमई की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मुद्रा, स्टैंड-अप इंडिया जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं।

मुद्रा के तहत 7.5 करोड़ लोगों को कर्ज दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एसएमई को प्राथमिकता के आधार पर कर्ज दिलाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। जीएसटी लागू होने के बाद अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम कर रहे छोटे उद्योग औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेंगे, जिससे उनके कर्ज की दिक्कतें दूर हो सकती है।

इस समय 2.36 फीसदी छद्म अर्थव्यवस्था है, जो जीएसटी के बाद औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन सकती है। बैंकों को कर्ज देने की पद्घति में सुधार करने को कहा गया है। जीएसटी के तहत जैसे जैसे राजस्व बढ़ेगा, उसका फायदा एसएमई को वित्तीय मदद के रूप में दिया जाएगा। 
 
मेघवाल ने कहा कि सरकार एसएमई के लिए वित्तीय प्रोत्साहन वाली योजनाओं पर जोर देगी। सीआईआई दिल्ली एसएमई पैनल के संयोजक ज्योति प्रकाश गाडिया ने कहा एसएमई को 26 लाख करोड़ रुपये कर्ज की जरूरत है, लेकिन 11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज ही मिल पा रहा है।

जाहिर है, 15 लाख करोड़ रुपये का बड़ा अंतर है। सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए। गाडिया का मानना है कि जीएसटी से बैंक व एसएमई के बीच कर्ज के मामले में भरोसा बढ़ेगा, जिससे एसएमई को कर्ज मिलने में पहले से आसानी हो सकती है।