Stock Market: सेंसेक्स 319 अंक गिरकर 81501 पर और निफ्टी 25 हजार के नीचे बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 318.76 (0.38%) टूटकर 81,501.36 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला व्यापक सूचकांक एनएसई निफ्टी 86.05 (0.34%) अंक फिसलकर 25000 के नीचे पहुंच गया और 24,971.30 पर बंद हुआ।

प्रमुख कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहने और विदेशी निवेशकों के घरेलू मार्केट से लगातार पैसा निकालने के चलते बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 81,646.60 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 81,358.26 से 81,932.15 अंक के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स एंड टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर सबसे ज्यादा 2.87 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, आईटीसी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) का सबसे ज्यादा 0.92 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही भारती एयरटेल, रिलायंस, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर हरे निशान में रहने में सफल रहे।

गिरावट की वजह
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान, आईटी स्टॉक्स और ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट और विदेशी निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालने की वजह से घरेलू बाजार में आज गिरावट आई।