मुंबई। विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से आज रुपये को और मजबूती मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 63.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से भी रुपये को समर्थन मिला।दुनिया की कुछ अन्य मुद्राओं के समक्ष भी डॉलर में गिरावट रही, इससे भी रुपये को समर्थन मिला। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में शेयरों में नरमी का रुख रहा।
विदेशी मुद्रा अंतर बैंकिंग बाजार में कल रुपया मामूली बदलाव के साथ 63.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का पिछले दो साल का सबसे मजबूत स्तर है। रिजर्व बैंक ने कल बाजार में हस्तक्षेप करते हुए अतिरिक्त डॉलर की लिवाली की जिससे बाजार में डॉलर को कुछ सहारा मिला।