Stock Market: सेंसेक्स 495 अंक गिरकर 81006 पर, निफ्टी 24750 से नीचे बंद

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Closed: विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरी ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भारी बिकवाली ने भी बाजार को नीचे खींच लिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 81,758 अंक पर हरे निशान में खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बनाए नहीं रख सका और अंत में 0.61% या 494.75 अंक गिरकर 81,006.61 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट का यह लगातार तीसरा दिन है।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.89 फीसदी या 221.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर क्लोज हुआ। निफ्टी-50 की 41 कंपनियों के शेयर लाल जबकि सिर्फ 9 के शेयर हरे निशान में रहे।

टॉप लूजर्स-गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर 17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3.35% फिसलकर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स के शेयर मुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, इन्फोसिस, टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक जैसी आईटी कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, एल एंड टी के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।