सैमसंग का नया मिड रेंज फोन Galaxy A16 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
479

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A16 5G Launched: सैमसंग ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए फोन की खासियत 6 साल का सिक्योरिटी पैच और 6 साल का एंड्रॉयड अपडेट है।

फोन के शानदार डिज़ाइन के अलावा गैलेक्सी A16 5G में एक मजबूत 5000mAh बैटरी है। फोन में ‘Key Island’ फीचर भी है। फोन की कीमत 21,000 रुपये से कम है, डिटेल में जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत।

कीमत
Samsung Galaxy की A-सीरीज का बेस 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ है। वहीं इसका 8GB+256GB वैरिएंट 20,999 रुपये में पेश हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी A16 5G फोन गोल्ड, लाइट ग्रीन और ब्लू ब्लैक जैसे ट्रेंडी कलर में उपलब्ध होगा। यह आज से रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और Amazon.in और Flipkart.com सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया है।

लॉन्च ऑफर
गैलेक्सी A16 5G के लॉन्च ऑफर के रूप में, सैमसंग इंडिया अपने टैप एंड पे फीचर का प्रमोशन कर रहा है। सैमसंग वॉलेट के माध्यम से पांच टैप एंड पे पेमेंट करने पर यूजर्स को ₹500 का वाउचर मिलेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड है।

फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G के पतला फोन है इसमें 6.7-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और Exynos 1330 चिपसेट है। गैलेक्सी A15 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है। फोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

6 साल के ओएस अपडेट का वादा
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G एंड्रॉयड 14-आधारित वन UI 6.1.1 कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी इस फोन के साथ 6 साल के ओएस अपडेट का वादा कर रही है, जो मिड-बजट सेगमेंट मॉडल में पहली बार मिलने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी A16 5G में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोन के साथ चार्जिंग केबल मिलती लेकिन एडॉप्टर अलग से खरीदना होता है।

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी A16 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का स्नैपर है। फोन 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्पलैश से फोन को बचाने के लिए IP54 रेटिंग है।