नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30 अंक की कमजोरी के साथ 32219 के स्तर पर और निफ्टी सपाट होकर 10008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.36 फीसद की कमजोरी के साथ 19956 के स्तर पर, शांघाई 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 3278 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 27525 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 22026 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की कमजोरी के साथ 2472 के स्तर पर और नैस्डैक 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 6340 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
×