6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला Realme 6 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

0
743

नई दिल्ली। रियलमी ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन रियलमी 6 का 6GB+64GB वेरियंट लॉन्च किया है। मार्च में लॉन्च हुआ यह फोन पहले 4जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में भी आता है। रियलमी 6 का नया वेरियंट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कीमत :कॉमेट ब्लू और कॉमेट वाइट कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के हिसाब से 15,999 रुपये है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फोन की बिक्री आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन्स :फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस नए वेरियंट की की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है।