Stock Market: नई ऊंचाइयों पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास

0
13

मुंबई। Stock Market Closed: बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 620.73 अंक या 0.80 फीसदी चढ़कर 78,674.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 147.50 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 23,868.80 अंक पर पहुंच गया।

सुबह से बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर ही कारोबार कर रहे हैं। टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर में आई तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सेक्टरों में ऑयल एंड गैस, बैंक, टेलीकॉम, मीडिया और एफएमसीजी के शेयरों में 0.3-2 फीसदी की तेजी देखने तको मिली।

वहीं, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 0.7-1.5 फीसदी की गिरावट आई है। अगर बात बीएसई मिडकैप इंडेक्स की करें तो यह 0.20 फीसदी नीचे रहा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी में तेजी आई।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर सूचीबद्ध कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, एमएंडएम, टाटा स्टील और सिप्ला के स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए।