मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की लग्जरी कार, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार

0
29

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने देश में 2024 C-क्लास (MY24 Mercedes-Benz C-Class) लॉन्च की है, जिसकी कीमतें 61.85 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। वैरिएंट के मौजूदा सेट में फीचर अपडेट के अलावा एक नया पेट्रोल पावरट्रेन भी मिलता है। अपडेटेड C-क्लास की शुरुआत 2024 GLC के साथ हुई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

फीचर्स
फीचर अपडेट्स की बात करें तो MY24 C-क्लास के सभी वैरिएंट में अब हॉट एंड कोल्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, डिजिटल कुंजी हैंडओवर और यूएसबी पैकेज प्लस फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा 100W फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ 6 यूएसबी टाइप-C पोर्ट अपडेट्स भी देखने को मिलते हैं। ये दो यूनिट सेंटर कंसोल, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट पर बेस्ड है। सोडालाइट ब्लू नाम के एक न्यू पेंट भी ऑफर के लिए उपलब्ध है, जो पुराने कैवनसाइट ब्लू विकल्प की जगह लेते हैं।

इंजन पावरट्रेन
नई मर्सिडीज-बेंज C300 की बात करें तो, यह वैरिएंट C300d की जगह लेता है। ये 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 258bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

स्पीड
इसके स्पीड की बात करें तो ये नई कार 6 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है। C-क्लास रेंज के अन्य अपडेट्स की बात करें तो इसमें नया अपडेटेड नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कीलेस-गो पैकेज, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट और एक नया मैन्युफैक्चर पैटागोनिया रेड एक्सटीरियर कलर दिया गया है। एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें नाइट पैकेज, कम्फर्ट पैकेज, डिजिटल लाइट्स और बर्मेस्टर-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है।

कीमत
अपडेटेड C-क्लास रेंज के वैरिएंट-वाइज कीमतों की बात करें तो 2024 C-क्लास C200 की प्राइस 61.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, 2024 C-क्लास C220D की कीमत 62.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा 2024 C-क्लास C300 AMG लाइन की कीमत 69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।