रिकॉर्ड स्तर से फिसला बाजार, सेंसेक्स 79033 पर, निफ्टी 24 हजार के पार बंद

0
19

मुंबई। Stock Market Closed: इस हफ्ते बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बनाए है। पिछले सत्र में भी बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था। आज सुबह भी शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। हालांकि दोपहर के बाद में हल्की गिरावट आई और अंत में बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स 210.45 अंक या 0.27% फिसलकर 79,032.73 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 33.90 अंक गिरकर 24,010.60 अंक पर पहुंच गया। अगर सेक्टर की बात करें तो आज हेल्थकेयर, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई। वहीं, बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि हारने वालों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।