मई में यूपीआई से रिकॉर्ड 20.45 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन, अप्रैल से 4% ज्यादा

0
63

नई दिल्ली। यूपीआई (UPI) लेनदेन ने मई में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले महीने के 13.30 अरब लेनदेन की तुलना में इस महीने 14.04 अरब लेनदेन हुए। रकम के मामले में भी मई में 20.45 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 19.64 लाख करोड़ रुपये से 4% ज्यादा है।

अगर हम पिछले साल मई से तुलना करें, तो इस साल लेनदेन की संख्या में 49% और रकम के मामले में 39% का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2016 में यूपीआई शुरू होने के बाद से अब तक मई में सबसे ज्यादा लेनदेन हुए हैं।

IMPS लेनदेन में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मई में लेनदेन की संख्या अप्रैल के 550 मिलियन के मुकाबले 1.45% बढ़कर 558 मिलियन हो गई। रकम के मामले में भी बढ़ोतरी देखी गई, मई में 6.06 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 5.92 लाख करोड़ से 2.36% ज्यादा है। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल लेनदेन की मात्रा 12% और रकम 15% ज्यादा रही।

FASTag लेनदेन में भी बढ़ोतरी हुई है। मई में 347 मिलियन लेनदेन हुए, जो अप्रैल के 328 मिलियन से 6% ज्यादा है। लेनदेन की रकम भी बढ़ी, मई में 5,908 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 5,592 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले साल मई के मुकाबले इस साल लेनदेन की मात्रा 4% और रकम 9% ज्यादा रही।

लेकिन आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) में गिरावट आई है। अप्रैल में 95 मिलियन लेनदेन के मुकाबले मई में 90 मिलियन लेनदेन हुए, यानि 4% की गिरावट। रकम के मामले में भी गिरावट देखी गई, मई में 23,417 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो अप्रैल के 25,172 करोड़ रुपये से 7% कम है।