Stock Market: सेंसेक्स 139 अंक सुधरकर 78808 पर, निफ्टी 23900 के पार

0
15

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक टूट गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर होकर 23850 से फिसल गया। इस दौरान टेक सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा।

वहीं इंडिया सीमेंटर के शेयर 11% तक चढ़ गए। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 139 अंक सुधर कर 78,807.62 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 43.90 (0.18%) अंक चढ़ कर 23,912.70 पर पहुंच गया।

कल ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ था बाजार
दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का दौर जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। निवेशकों ने भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, आईटीसी और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों पर जमकर दांव लगाया था। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 620.73 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 147.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 23,868.80 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ।