Stock Market: सेंसेक्स 79 हजार पार कर नए हाई पर, निफ्टी भी नए शिखर पर

0
11

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी जारी रहा। शुरुआती उतार-चढाव के बाद गुरुवार को भी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लय में लौटे और फिर नए सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए। रिलायंस और आईटी शेयरों में मजबूती के कारण बाजार को मजबूती मिली।

सेंसेक्स गुरुवार को आखिरकार 568.93 (0.72%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 79,243.18 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 175.71 (0.74%) अंकों की बढ़त के साथ 24,044.50 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टीसीएस (TCS) जैसी हैवी वेटेज वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद होने में मदद मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 78,758.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,396.03 अंक उच्च स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत या 568.93 अंक की छलांग के साथ 79,243.18 के एतिहासिक लेवल पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट का शेयर सबसे ज्यादा 5.07 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्रतिद्वंद्वी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस खबर के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर ने 5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। साथ ही एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, लार्सन एंड टुब्रो का शेयर सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर भी गिरकर बंद हुए।