forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 653 अरब डॉलर के पार

0
9

नई दिल्ली। forex Reserves: 21 जून को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि देखी गई है। यह 0.81 अरब डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर पर आ गया।

इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 16 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर पर आ गया था। जबकि 7 जून 2024 को समाप्त सप्ताह में यह 4.30 अरब डॉलर बढ़कर 655.81 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.11 अरब डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले यानी 16 जून को समाप्त सप्ताह में यह 2.097 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रह गया था।
RBI के अनुसार गोल्ड रिजर्व (Gold Reserves) 988 मिलियन डॉलर बढ़कर 56.95 अरब डॉलर रह गया।

विशेष आहरण अधिकार 57 मिलियन डॉलर घटा
विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 57 मिलियन डॉलर घटकर 18.04 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पिछले सप्ताह यानी 21 जून को यह 18.10 अरब डॉलर पर था।