Wednesday, December 24, 2025
Home Blog Page 4584

माल्या की संपत्तियां 10 जुलाई तक अटैच की जाएं, कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली। चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की बेंगलुरु की संपत्तियां 10 जुलाई तक अटैच करने का आदेश दिया है। फॉरेन एक्सचेंज रेग्युलेशन एक्ट (फेरा) के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश दिया। बेंगलुरु पुलिस ने अदालत के पिछले आदेश का पालन करने के लिए और वक्त मांगा था।

प्रवर्तन निदेशालय के विशेष अधिवक्ता एनके मत्ता और वकील समवेदना वर्मा के जरिए इसकी अपील की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ताजा आदेश जारी किया। कोर्ट ने आदेश दिया है कि तब तक माल्या की प्रॉपर्टी अटैच कर दी जाए। बेंगलुरु पुलिस ने अदालत को बताया था कि उसने माल्या की 159 संपत्तियों की पहचान की है लेकिन उनमें से एक भी अटैच नहीं कर पाई। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।

अदालती समन का पालन नहीं करने की वजह से कोर्ट ने पिछले साल 4 जनवरी को माल्या को दोषी ठहराया था। इसके बाद 8 मई 2018 को बेंगलुरु पुलिस को माल्या की संपत्तियां अटैच करने का आदेश दिया था। दिल्ली की अदालत ने 12 अप्रैल 17 को माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। ओपन एंडेड वारंट की कोई समय-सीमा नहीं होती।

इंदौर किराना: ग्राहकी से साबूदाना में तेजी

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को साबूदाना में ग्राहकी बढ़ी रही और इसके भाव 14 रुपये प्रति किलोग्राम की जोरदार तेजी लिए रहे। शक्कर 30 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में शनिवार को छह गाड़ी शक्कर की आवक हुई।

शक्कर -गोला शक्कर-3250 से 3280 रुपये प्रति क्विंटल।खोपरा गोला 195 से 210 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2500 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, निजामाबाद 80 से 100, पिसी 135 से 155 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना साबूदाना 5700 से 6850, पैकिंग में 7400 से 7600 रुपये प्रति क्विंटल।आटा-मैदा गेहूं आटा 1120 से 1130, तन्दूरी आटा 1290 से 1300, मैदा 1200 से 1210, रवा 1240 से 1250, चना बेसन 2875 तथा बटला बेसन 2550 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

इंदौर बाजार: कमजोर ग्राहकी से सोया रिफाइंड तेल में गिरावट

इंदौर। स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शनिवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव एक रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी लिए रहे। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी, जबकि उपलब्धता कमी से सोयाबीन में 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया।

तिलहन सरसों 3600 से 3700 रायडा 3200 से 3300 सोयाबीन 3700 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 970 से 990, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 755 से 757, सोयाबीन साल्वेंट 720 से 725, पाम तेल 645 से 650 रुपये प्रति10 किलोग्राम।

पशु आहार कपास्या खली इंदौर 1640, देवास 1640, उज्जैन 1640, खंडवा 1620, बुरहानपुर 1620, अकोला 2400 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या तेल कपास्या तेल इंदौर 700 से 705, महाराष्ट्र 695 से 700 तथा गुजरात 710 से 715 रुपये प्रति दस किलोग्राम।

इंदौर मंडी: कमजोर ग्राहकी से चना कांटा में नरमी, तुअर दाल सस्ती

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शनिवार को ग्राहकी कमजोर होने से चना (कांटा) 25 रुपये और बटला (मटर) के भाव शुक्रवार की तुलना में 25 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए। दाल में तुअर दाल (अरहर) 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

दलहन चना (कांटा) 4025 से 4050, चना (देसी) 3900 से 3950, डबल डॉलर 5000 से 5500, मसूर 3825 से 3850, हल्की 3550 से 3600, बटला 3450 से 3500, मूंग 5400 से 5600, हल्की 4800 से 5000, तुअर निमाड़ी (अरहर) 4600 से 4800, महाराष्ट्र नई तुअर (अरहर) 5200 से 5400, उड़द 4600 से 4800, हल्की 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल ।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 6250 से 6450, तुअर दाल फूल 6650 से 6850, तुअर दाल बोल्ड 7050 से 7250, आयातित तुअर दाल 6000 से 6200चना दाल 5150 से 5450, आयातित चना दाल 4950 से 5150 मसूर दाल 5000 से 5100मूंग दाल 6400 से 6600, मूंग मोगर 6700 से 6900 उड़द दाल 5300 से 5500, उड़द मोगर 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती 8500 से 9000, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5000, बासमती सैला 5500 से 8500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2400 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 4200 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।

पीएम नरेंद्र मोदी: गीत नहीं लिखा फिर भी क्रेडिट मिली गीतकारों को

बॉलिवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस बात पर ताज्जुब जाहिर किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक में गीत लिखने के लिए उन्हें पोस्टर में क्रेडिट दिया गया है जबकि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है। अब पॉप्युलर गीतकार समीर अनजान ने भी ऐसा ही दावा किया है।

हालांकि इस मुद्दे पर सफाई देते हुए फिल्म के प्रड्यूसर संदीप सिंह ने कहा है कि उन्होंने फिल्म में जावेद अख्तर के पुराने गानों का इस्तेमाल किया है और इसीलिए उन्होंने क्रेडिट में उनका नाम दिया है।

बॉलिवुड में आशिकी, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी बेहद मशहूर फिल्मों के गाने लिख चुके समीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे हैरत है कि अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देख कर, मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है।’

बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘मुझे अपना नाम इस फिल्म के पोस्टर में देखकर ताज्जुब हो रहा है। मैंने इसके लिए कोई गाना नहीं लिखा है।’ बता दें कि इस फिल्म के ऑफिशल ट्रेलर में गीतकार के तौर पर प्रसून जोशी, अभेंद्र कुमार उपाध्याय, सरदारा, पैरी जी और लवराज के साथ जावेद अख्तर और समीर के नाम भी दिए गए हैं।

https://youtu.be/X6sjQG6lp8s

हाल में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो जिसे लाखों लोग अबतक यू ट्यूब पर देख चुके हैं। उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में बमन ईरानी, मनोज जोशी, दर्शन कुमार, जरीना वहाब, बरखा बिश्ट और यतिन कार्येकर महत्वपूर्ण रोल्स में दिखाई देंगे। यह बायॉपिक 5 अप्रैल को रिलीज होगी।

विश्व की टॉप टेक कंपनियों में महिंद्रा को 15वां स्थान मिला

नई दिल्ली। विश्व की टॉप 30 डिजिटल कंपनियों में महिंद्रा टेक ने एंट्री मारी है। Spectator Index में साल 2018 में टेक मंहिद्रा को विश्व में 15वां स्थान मिला है और इस लिस्ट में शामिल होने वाली यह मात्र अकेली कंपनी है। आनंद महिंद्रा ने इस कामयाबी पर एक ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि कंपनी की इस कामयाबी पर मुझे याकीन करना होगा कि वो इस लिस्ट में शामिल होने वाली भारत की एक मात्र कंपनी है। इस लिस्ट में टेक महिंद्रा का नाम देखकर मैं अपनी खुशी छिपा नहीं सकता।

अगर बात टॉप-10 की करें, तो इसमें एक भी भारतीय कंपनी शामिल नहीं है। पहले पायदान पर अमेजन, दूसरे पर NetFlix, तीसरे पर NVIDIA, चौथे पर salesforce, पांचवें पर serviceNow, छठे पर Square, सातवें पर Analog Devices, आठवें पर Palo Alto Networks और दसवें पर Adobe Systems है, जबकि टेक महिंद्रा 15 पायदान पर है।

477 करोड़ USD है रेवेन्यू
टेक महिंद्रा लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल इंफ्रार्मेशन टेक्नोलॉजी, नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी सॉल्युशन कंपनी है। आनंद महिंद्रा इस कंपनी के चेयरमैन हैं। इसका हेडक्वॉर्टर पुणे में है, जबकि रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है। कंपनी का रेवेन्यू 477 करोड़ अमेरिकी डॉलर (32 हजार करोड़ रुपए) है।

आधार के पते में बदलाव की प्रक्रिया हुई आसान, घर बैठे कराएं यह काम

नई दिल्ली। शहर बदलने या फिर मकान बदलने की स्थिति में किसी भी व्यक्ति के लिए पते का प्रमाण पत्र प्राप्त करना कठिन हो जाता है। इस कारण उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में पता बदलने की प्रक्रिया को बदल दिया है।

नई प्रक्रिया के तहत ऐसे आधार कार्डधारक नए पते के वैध प्रमाण पत्र के बजाए सत्यापन पत्र के जरिए अपना पता बदल सकते हैं। UIDAI की नई सुविधा के तहत जो आधार कार्डधारक अपना पता बदलना चाहते हैं उन्हें अपने मकान मालिक या वहां पहले से रह रहे व्यक्ति से पता बदलने की सहमति प्राप्त करनी होगी।

नए पते को सत्यापित करने वाला आधार कार्डधारक के परिवार का सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त या मकान मालिक हो सकता है। सत्यापनकर्ता की सहमति मिलने के बाद आधार कार्डधारक को UIDAI पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद आधार कार्डधारक को पता सत्यापन पत्र डाउनलोड करना होगा।

इसमें एक गुप्त कोड होगा जो पते का सत्यापन करने वाले को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा। जब सत्यापन करने वाले के पास पता सत्यापन पत्र पहुंच जाएगा तो आपको दोबारा से UIDAI की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां आपको यह गुप्त कोड अपलोड करके proceed to update address पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका पता बदल जाएगा।

पता बदलने के बाद डाउनलोड करें ई-आधार
इस पूरी प्रक्रिया के तहत पता बदलने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि आप ऑनलाइन केवल अपना पता बदल सकते हैं। इसके अलावा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, संबंध, मोबाइल नंबर या ईमेल में बदलाव के लिए UIDAI की ओर से अधिकृत पंजीकरण या अपडेशन सेंटर पर जाना होगा।

नया E इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 110 किमी

नई दिल्ली। Avan Motors ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Trend E लॉन्च कर दिया। Avan Trend E को दो बैटरी ऑप्शन (सिंगल और डबल) में बाजार में उतारा गया है। सिंगल बैटरी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 56,900 रुपये और डबल बैटरी वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 81,269 रुपये है। अवान ट्रेंड ई तीन कलर ऑप्शन (रेड-ब्लैक, ब्लैक-रेड, वाइट-ब्लू) में उपलब्ध है।

अवान के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल बैटरी वेरियंट फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर और डबल बैटरी वेरियंट 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। स्कूटर में दी गई लिथियम-आयन बैटरी 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज होगी। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर की अधिकतम भार क्षमता 150 किलोग्राम है।

फीचर्स की बात करें, तो अवान ट्रेंड ई स्कूटर में 16-इंच अलॉय वील्ज स्टैंडर्ड दिए गए हैं। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। स्कूटर में हाड्रोलिक टेलेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉइय स्प्रिंग रियर सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर पर पीछे बैठने वाले के लिए छोटा बैकरेस्ट, सीट के अंदर और फ्रंट पैनल में सामान रखने की जगह और बॉटल होल्डर है। इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ‘स्मार्ट की’ फीचर दिया गया है, जो कार की तरह लॉक की सुविधा देता है।

नया स्कूटर कंपनी के Xero लाइनअप का तीसरा स्कूटर होगा। अभी तक अवान के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Xero और Xero+ मार्केट में उपलब्ध थे। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स पर भी काम कर रही है। दावा है कि ये देश में अपने आप में पहली तरह की इलेक्ट्रिक बाइक्स होंगी। अगले साल कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है।

5 वर्ष में 2 करोड़ पुरुष हुए बेरोजगार, 29 साल बाद गईं इतनी नौकरियां

नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2011-12 से लेकर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान पांच साल में देश में पुरुष कार्यबल में करीब दो करोड़ की कमी आई। एनएसएस की इस रिपोर्ट को हाल ही में सरकार ने दबा दिया।

एनएसएसओ की आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट 2017-18 की समीक्षा में बताया गया है कि वर्ष 2017-18 के दौरान सिर्फ 28.6 करोड़ पुरुष देश में रोजगार में थे जबकि 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष रोजगार में थे। समीक्षा अभी सार्वजनिक नहीं हुई है।

1993 के बाद पहली बार इतनी कमी
भारत का पुरुष कार्यबल 1993-94 में 21.9 करोड़ था, जिसके बाद पहली बार इसमें कमी दर्ज की गई है। पुरुष कार्यबल 2011-12 दौरान बढ़कर 30.4 करोड़ हो गया जबकि 2017-18 में घटकर 28.6 करोड़ रह गया। पीएलएफएस की रिपोर्ट जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के बीच तैयार की गई।

मंदाना की टॉपलेस फोटो देख फैंस बोले- थोड़ा और दिखाओ, इतने से क्या होगा?

मंदाना करीमी बॉलिवुड की हॉट और बोल्ड हिरोइनों में शुमार हैं। वह अकसर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों मंदाना अपनी एक टॉपलेस फोटो को लेकर चर्चा में हैं, जिस पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं। इस फोटो में मंदाना साइड लुक में खड़ी हैं। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने मंदाना की फोटो पर लिखा, ‘थोड़ा और दिखाओ, इतने से क्या होगा?’ इसी तरह के भद्दे और अश्लील कॉमेंट्स से मंदाना की पोस्ट पटी पड़ी है।

यह पहली बार नहीं है जब मंदाना ने टॉपलेस पोज़ दिया हो। टॉपलेस के अलावा वह काफी बोल्ड फोटोज़ भी शेयर करती रहती हैं। अब मंदाना के इस पोज को ही ले लीजिए। इसे देखकर ऐसा ही लग रहा मानो वह कह रही हों- मुझसा बोल्ड कोई नहीं।मंदाना इस फोटो में ब्लैक लॉन्जरी में दिखाई दे रही हैं और इसमें वह कयामत ढा रही हैं।

वैसे एक बात तो है। मंदाना को ट्रोलर्स कितना ही अपने निशाने पर लें, लेकिन वह इसकी ज़रा भी परवाह नहीं करतीं।मंदाना का यह अंदाज़ भी कम कातिलाना नहीं है।मंदाना करीमी सोशल मीडिया लवर हैं और वह अकसर अपनी फोटोज़ व विडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। शायद इसी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।