Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 4585

अब 6 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे PUBG, जानिए क्यों

नई दिल्ली। पॉप्युलर ऑनलाइन गेम PUBG Mobile के तेजी से बढ़ते क्रेज और गुजरात के कुछ शहरों में इसके बैन होने को देखते हुए कंपनी नियमों में कुछ बदलाव कर सकती है। बैन के बावजूद गेम खेलने की वजह से राजकोट में कुछ युवकों को अरेस्ट किया गया था और अब Tencent Games और PUBG Corporation ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाए हैं, ऐसा लग रहा है। बहुत ज्यादा वक्त तक गेम खेलने के शिकायतों के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने गेमप्ले टाइम पर भारत में छह घंटे का रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है।

PUBG खेलने वाले ऐसी स्थिति में रोज छह घंटे से ज्यादा वक्त के लिए गेम नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गेमर्स का कहना है कि यह रिस्ट्रिक्शन केवल इंडियन प्लेयर्स के लिए लगाया गया है और बाकी दुनियाभर के प्लेयर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसके कंफर्मेशन के लिए PUBG Mobile की ओर से कोई बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गेमर्स की मानें तो प्लेयर्स को गेम खेलने के पहले दो घंटे के बाद एक वॉर्निंग मेसेज आता है और चार घंटे बाद दोबारा मेसेज दिखता है। इस मेसेज में उन्हें बताया जाता है कि वे लिमिट पर पहुंचने वाले हैं।

गेमर्स का कहना है कि छह घंटे बाद उन्हें एक ‘Health Reminder’ का एक पॉप-अप बॉक्स दिखता है। प्लेयर्स से कहा जाता है कि वे छह घंटे तक गेम खेल चुके हैं और 24 घंटे बीतने के बाद उन्हें अगले छह घंटे का गेमप्ले टाइम दिया जाएगा।

यह रिस्ट्रिक्शन गुजरात के कुछ शहरों में गेम बैन होने और कुछ अरेस्ट के बाद सामने आया है। हाल ही में, चीन की सरकार ने भी इस गेम को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर राज्य में भी यह गेम पहले ही बैन है।

कई यूजर्स ने रेडिट और ट्विटर पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं और लिखा है कि उन्हें छह घंटे तक गेम खेलने के बाद हेल्थ रिमाइंडर मिला और बाद में गेम खेलने को कहा गया। कई यूजर्स ने इसपर नाराजगी भी जताई है और PUBG से इसे फिक्स करने को कहा है।

कच्चे तेल में मंदी, फिर भी महंगा हुआ पेट्रोल, जानिए कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में मंदी के बाद भी स्थानीय स्तर पर डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने शनिवार 23 मार्च 2019 को डीजल की कीमतों में 5 से 6 पैसे की कटौती की। जबकि पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की। हालांकि, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की गई है और यह घटकर 66.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 68.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कमी हुई है और यह 69.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में डीजल 6 पैसे की कटौती के बाद 70.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

IOCL ने देश के तीन महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.81 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.43 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 75.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके उलट कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती की गई है और यह घटकर 74.89 रुपए लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में कटौती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें अपने उच्च स्तर पर बनी हुई हैं। शनिवार को सुबह के कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली कटौती दिखी। आज ब्रेंट क्रूड 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 66.74 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

प्रियंका चोपड़ा ने माना, निक जोन्स को भेजे थे सेक्स मैसेज

प्रियंका चोपड़ा खूबसूरत और स्किलफुल ऐक्ट्रेस तो हैं ही, वह एक बोल्ड और बिंदास बाला भी हैं। प्रियंका ने अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर कुछ नहीं छिपाया। निक के साथ रिलेशनशिप को भी उन्होंने कुछ वक्त बाद ही उजागर कर दिया था। हाल ही में What Happens Live With Andy Cohen शो में उन्होंने यह स्वीकार किया कि निक जोन्स को सेक्स मैसेज भेजे थे।

आज प्रियंका अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं और खुलकर इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में वह ‘वॉट हैपन्स लाइव विद ऐंडी कोहेन’ (What Happens Live With Andy Cohen) नाम के शो पर पहुंचीं। इस शो पर उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की और शो के ‘I Do’s और I Don’ts’ राउंड पर हिस्सा लिया।

इस राउंड में शो के होस्ट कोहेन ने प्रियंका से कई दिलचस्प सवाल किए, जिनमें से एक सवाल था कि क्या वह लॉन्ग डिस्टेंस कपल के बीच सेक्सटिंग (सेक्स मेसेज) या फेसटाइम सेक्स में यकीन करती हैं? तो उन्होंने कहा कि हां क्यों नहीं? इसके बाद जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी निक जोनस को सेक्स मेसेज भेजे, तो इस पर पहले प्रियंका ने ‘ना’ में जवाब दिया, लेकिन तुरंत ही कहा, ‘एक बार मैंने कोशिश की थी।’

वाकई, प्रियंका का यह खुलासा काफी दिलचस्प है। खैर, बात करें प्रियंका के वर्क प्रॉजेक्ट्स की तो वह जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में नज़र आएंगी। शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ज़ायरा वसीम भी हैं। इसके अलावा प्रियंका हाल ही में अपने पति निक के साथ म्यूजिक सिंगल ‘सकर’ में नज़र आई थीं।

Whatsapp पर कितनी बार फॉरवर्ड हुआ मैसेज, बताएगा ये नया फीचर

नई दिल्ली। नकली समाचारों पर अंकुश लगाने के लिए व्हाट्सएप ने पिछले साल फॉरवडिंग लेबल पेश किया था। फेसबुक के मालिकाना वाली कंपनी फेसबुक इसे अपडेट करने के लिए दो नए फीचर्स पर काम कर रही है। सबसे पहले व्हाट्सएप बीटा इन्फो द्वारा स्पॉट किया गया, एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप के लिए एक नया बीटा अपडेट फॉरवडिंग मैसेज पर दो विशेषताएं दिखाता है।

एक अतिरिक्त फॉरवर्ड जो फॉरवर्ड लेबल जोड़ता है, जबकि दूसरा उपयोगकर्ताओं को यह जांचने देता है कि क्या उनके संदेश फॉरवर्ड किए गए हैं। यह फीचर संदेशों के लिए सूचना सेक्शन में उपलब्ध है। यहां से उपयोगकर्ता देख सकते हैं कि क्या उनके संदेश फॉरवर्ड किए गए हैं या पढ़े गए हैं।

नया फीचर यह दिखाएगा कि भेजे गए संदेश को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को रीड रसीद को छिपाने देता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह फॉरवडिंग संदेशों पर भी लागू होगा।

कहां दिखेगा फॉरवर्ड लेबल
वर्तमान में, व्हाट्सएप हर फॉरवडिंग संदेश के लिए एक लेबल दिखाता है। आप इसे मैसेज रीड के ठीक ऊपर देख सकते हैं। जिन मैसेज को चार बार से अधिक फॉरवर्ड किया गया है, उनके लिए व्हाट्सएप के उपर फॉरवर्ड लेबल दिखाएगा। हालांकि इन सुविधाओं का व्हाट्सएप बीटा पर परीक्षण किया जा रहा है, लेकिन यह अभी तक सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होगा। व्हाट्सएप बीटा यूजर्स को अगले अपडेट में ये फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Realme स्मार्टफोन के दामों में 1000 रुपये तक की कमी

नई दिल्ली । प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा Realme के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर Realme Mobile Bonanza Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में Realme 3 से लेकर Realme U1 तक सभी Realme के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह सेल 25 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच आयोजित की जा रही है। Realme 3 को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Realme के अन्य स्मार्टफोन्स भी बजट रेंज में उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

पिछले साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Realme U1 को इस सेल में Rs.9,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Rs.11,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में पिछले दिनों ही Rs.1,000 की कटौती की गई थी। इस सेल में इस स्मार्टफोन को आप Realme के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon India और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Realme U1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

हाल ही में लॉन्च हुए Realme 3 को इस सेल में Rs. 8,999 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन इस सेल में इस स्मार्टफोन को आप Realme के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को Rs. 500 का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Realme 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme 2 Pro : पिछले साल लॉन्च हुए Realme 2 Pro को इस सेल में Rs. 11,990 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन इस सेल में इस स्मार्टफोन को आप Realme के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। Realme 2 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

साथ में स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4जीबी, 6जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

उद्योगों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया तो 30 जून के बाद पेनल्टी

कोटा। प्रदेश के सभी उद्योगों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना जरूरी है। इसके नहीं लगाने पर पैनल्टी का प्रावधान किया गया है। बिना पैनल्टी इस सिस्टम को लगाने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। कोटा में करीब 13 सौ से अधिक उद्योग में अभी यह सिस्टम लगा हुआ नहीं है।

बरसात के पानी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रदेश के सभी उद्योगों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू किया गया था। जिन उद्योगों ने इसे लागू नहीं किया, उनके ऊपर 25 से 50 हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। यह जिम्मेदारी रीको को दी गई थी।

कोटा में रीको ने बिना हार्वेस्टिंग सिस्टम के एनओसी जारी करने से इंकार कर दिया था, जिस कारण से उद्योगों को बैंक से लोन तक नहीं मिल पा रहा था। दी एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल इस योजना को कोटा में लागू करने से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोटा की जमीन पथरीली है, जिसके कारण वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए पानी जमीन में कैसे जाएगा।

रीको के सीनियर रीजनल मैनेजर एसके गर्ग का कहना है कि सरकार के आदेश की पालना करनी होगी। अभी कोटा में 13 सौ से अधिक उद्योग हैं ,जिन्होंने यह सिस्टम नहीं लगाया है। उन्हें सरकार के आदेश से अवगत करवा दिया है।

कोटा मंडी: सीजन में पहली बार रंगदार धनिया 9000 पार हुआ

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार रंगदार धनिया 500 रुपये उछलकर 9001 रुपये क्विंटल बिका। लिवाली निकलने से गेहूं मिल 50 से 100 ऊँचा बोला गया। कारोबारियों के अनुसार मंडी में 2500 बोरी नए धनिये की आवक हुई। जिसमें से करीब 400 बोरी धनिया 8000 से 9000 रुपये क्विंटल बिका है।

करीब 70 बोरी धनिया 9000 रुपये क्विंटल बिका। सभी जिसों का मिलाकर 25 हजार बोरी का कारोबार हुआ। नये लहसुन की आवक 500 कट्टे की हुई। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे – गेहूं मिल 1750 से 1850 लोकवान 1800 से 1850 पीडी 1750 से 1850 गेहूं टुकडी नया 1700 से 2050 मक्का 1800 से 2100 जौ 1400 से 1550 ज्वार 1500 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगंधा 2400 से 2550 पूसा 1 2300 से 2600 पूसा 4 (1121) 2700 से 3420 धान लाजवाब ( 1509 ) 3000 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 2500 से 3701 सरसों 3000 से 3501अलसी 3600 से 3800 तिल्ली 9000 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 2500 से 3400 कलौजी 6500 से 9000 धनिया बादामी 4300 से5400 ईगल 4800 से 5701 रंगदार नया 7000 से 9001 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 600 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल बिका ।

मूंग 3500 से 5000 उड़द 1500 से 3850 चना 3300 से 3810 चना कांटिया नया 3700 चना काबुली 3000 से 4600 चना पेपसी 3800 से 4300 चना मौसमी 3000 से 3850 मसूर 3000 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।

वैश्विक रुख से सोना महंगा, चांदी 270 रुपये उछली, जानिए आज के भाव

नयी दिल्ली/ कोटा। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 80 रुपये की तेजी के साथ 33,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 270 रुपये की तेजी के साथ 39,270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख को दिया जिसके कारण स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ गई जिससे बाजार धारणा पर अनुकूल असर हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,313.60 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस हो गई।

होली के मौके पर बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 80 – 80 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,050 रुपये और 32,880 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे।

हालांकि चांदी हाजिर भी 270 रुपये की तेजी के साथ 39,270 रुपये प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 246 रुपये की तेजी के साथ 38,372 रुपये प्रति किलो रहे। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

कोटा सर्राफा
चांदी 39200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38500 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 33170 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38700 रुपये प्रति तोला।

इंदौर मंडी: लिवाली निकलने से चना 50 रुपये उछला

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को ग्राहकी बढ़ने से चना (कांटा) 25 रुपये और चना (देसी) में 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया। बटला (मटर) के भाव बुधवार की तुलना में 25 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए।

दलहन चना (कांटा) 4050 से 4075, चना (देसी) 3900 से 3950, डबल डॉलर 5000 से 5500, मसूर 3825 से 3850, हल्की 3550 से 3600, बटला 3500 से 3525, मूंग 5500 से 5600, हल्की 4800 से 5000, तुअर निमाड़ी (अरहर) 4700 से 4800, महाराष्ट्र नई तुअर (अरहर) 5250 से 5400, उड़द 4600 से 4800, हल्की 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल ।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 6450 से 6650, तुअर दाल फूल 6850 से 7050, तुअर दाल बोल्ड 7250 से 7450, आयातित तुअर दाल 6000 से 6200चना दाल 5150 से 5450, आयातित चना दाल 4950 से 5150मसूर दाल 5000 से 5100मूंग दाल 6400 से 6600, मूंग मोगर 6700 से 6900 उड़द दाल 5300 से 5500, उड़द मोगर 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती 8500 से 9000, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5000, बासमती सैला 5500 से 8500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2400 से 2650, हंसा सफेद 2200 से 2400, पोहा 4200 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर किराना: ग्राहकी से शक्कर एवं खोपरा गोला में सुधार

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को शक्कर, खोपरा गोला, हल्दी सहित विभिन्न किराना जिन्सों में ग्राहकी सुधार लिए रही।कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को 12 गाड़ी शक्कर की आवक हुई।

शक्कर -गोला शक्कर-3270 से 3310 रुपये प्रति क्विंटल।खोपरा गोला 195 से 210 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 2500 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, निजामाबाद 80 से 100, पिसी 135 से 155 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना साबूदाना 4600 से 5400, पैकिंग में 5900 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।आटा-मैदा गेहूं आटा 1120 से 1130, तन्दूरी आटा 1290 से 1300, मैदा 1200 से 1210, रवा 1240 से 1250, चना बेसन 2875 तथा बटला बेसन 2550 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।