Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 4583

कंगना बनीं सबसे महंगी एक्ट्रेस, इस फिल्म के लिए चार्ज करेंगी 24 करोड़

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत तमिलनाडु की सीएम रही जयललिता (की बायोपिक थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रही हैं। इसी के साथ कंगना बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं। इस बात का खुलासा 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन पर हुआ।

फिल्म का निर्देशन ए.एल. विजय कर रहे हैं। विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे कामयाब निर्देशकों में गिने जाते हैं। इसके अलाव इस फिल्म को बाहुबली और मणिकर्णिका फेम केवी विजेंद्र लिख रहे हैं। फिल्म को हिंदी और तमिल में बनाया जाएगा।

फिल्म को लेकर उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने उसके साथ फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके अलावा खबर ये भी है कि विद्या बालन और ऐश्वर्या राय बच्चन को भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कहा गया था। लेकिन निर्माताओं ने अब इस बात की पुष्टि की है कि कंगना रनौत ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।

साल 2017 में इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में टॉप पर थीं। इसके बाद उनसे यह खिताब दीपिका पादुकोण ने छीन लिया था। खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत के लिए 11 से 12 करोड़ रुपये के बीच फीस दी गई थी. इसके बाद दीपिका को कंगना ने रिप्लेस कर दिया है और अब वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।

मोदी सरकार ने अब पाकिस्तान को लगाया 700 करोड़ रुपए का चूना

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 80,000 करोड़ रुपए के विनिवेश का लक्ष्य पूरा कर लिया है। चालू वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार ने विनिवेश से अब तक 85,000 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इसकी जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को दी थी। इस लक्ष्य को पूरा करने में पाकिस्तानी का भी बड़ा सहयोग है।

चालू वित्त वर्ष में 85000 करोड़ रुपए के विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने में शत्रु शेयर का भी बड़ा सहयोग है। शत्रु शेयरों के जरिए सरकार ने 700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। भारत में करीब 3000 करोड़ रुपए के शत्रु शेयर हैं। यह शेयर भारतीय शेयर बाजारों में पंजीकृत विभिन्न कंपनियों में हैं।

केंद्रीय कैबिनेट ने नवंबर 2018 में इन शत्रु शेयरों को बेचने का फैसला किया था। डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट की ओर से इन शेयरों को बेचा जा रहा है। इसी में से 700 करोड़ रुपए के शत्रु शेयरों को बेचा गया है।

इसके अलावा 85,000 करोड़ रुपए के विनिवेश के लक्ष्य को पूरा में सीपीएसई का भी बड़ा योगदान है। सीपीएसई के विनिवेश के जरिए सरकार को 10,600 करोड़ रुपए मिले हैं। केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विनिवेश का लक्ष्य 90,000 करोड़ रुपए तय किया गया है।

क्या होता है शत्रु संपत्ति और शत्रु शेयर
बंटवारे के बाद पाकिस्तान में जा बसे लोगों और 1962 के युद्ध के बाद चीन चले गए लोगों की भारत में स्थित संपत्ति को शत्रु संपत्ति कहा जाता है। 1968 में संसद द्वारा पारित शत्रु संपत्ति अधिनियम के बाद इन संपत्तियों पर भारत संरकार का कब्जा हो गया था। तब से इन संपत्तियों की देखभाल गृह मंत्रालय कर रहा था। देश के कई राज्यों में शत्रु संपत्ति फैली हुई है।

2017 में सरकार ने शत्रु संपत्ति अधिनियम में बदलाव कर इन लोगों का संपत्ति से अधिकार खत्म कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान और चीन जा बसे इन लोगों की ओर से भारतीय शेयर बाजारों में किए गए निवेश को शत्रु शेयर कहा जाता है। भारत में करीब 3000 करोड़ रुपए के शत्रु शेयर हैं।

अप्रैल-फरवरी में सोने का आयात 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर

नयी दिल्ली।देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि में 5.5 प्रतिशत घटकर 29.5 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 की समान अवधि में सोने का आयात 31.2 अरब डॉलर रहा था। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी की वजह से आयात में गिरावट आई है।

चालू वित्त वर्ष में लगातार तीन महीनों अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2018 में सोने का आयात घटा था। उसके बाद जनवरी, 2019 में यह 38.16 प्रतिशत बढ़कर 2.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फरवरी में यह फिर 10.8 प्रतिशत घटकर 2.58 अरब डॉलर रह गया। भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातक देशों में है। आयात के जरिये देश के आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है।

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में रत्न एवं आभूषण निर्यात भी 6.3 प्रतिशत घटकर 28.5 अरब डॉलर रह गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.9 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले समान अवधि में 1.1 प्रतिशत था। मात्रा के हिसाब से देश का सोने का आयात 2017-18 में 22.43 प्रतिशत बढ़कर 955.16 टन पर पहुंच गया। 2016-17 में यह 780.14 टन था।

Microsoft Windows 7 होगा बंद, कंपनी ने जारी किया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। Microsoft Windows 7 जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 को 22 जुलाई 2009 में रिलीज किया था। रिलीज के साथ ही यह यूजर्स का पसंदीदा विंडोज वर्जन बन गया था। 10 साल की सर्विस के बाद कंपनी ने अब इसे बंद करने का फैसला किया है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Windows 7 यूजर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करना शुरू किया है। इसमें कहा जा रहा है कि कंपनी अब विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट नहीं उपलब्ध कराएगी।

शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट ने एक पोस्ट में लिखा, ’10 साल की सेवा के बाद 14 जनवरी 2020 को वह आखिरी दिन होगा जब कंपनी विंडोज 7 पर चलने वाले कंप्युटर्स के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही इस अपडेट में विंडोज 7 के बंद होने का नोटिफिकेशन रिमाइंडर भी दिया जाएगा।’

माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को विंडोज 7 के बंद होने का नोटिफिकेशन देने का फैसला इसी महीने के शुरुआत में ले लिया था। विंडोज का अपडेट Windows Update के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर यूजर्स के सिस्टम में ऑटोमैटिक अपडेट का ऑप्शन ऑन है तो यह अपडेट उनके सिस्टम पर ऑटोमैटिकली इंस्टॉल्ड हो जाएगा। यूजर्स अगर विंडोज द्वारा भेजे जाने वाले नोटिफिकेशन तो रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें ‘do not remind me again’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

वर्ज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Windows 10 100 करोड़ इंस्टॉलेशन के आंकड़े के काफी करीब पहुंच गया है और ऐसे में विंडोज 7 को बंद करने के कंपनी विंडोज 10 को और अच्छे तरीके से प्रमोट कर पाएगी। फिलहाल विंडोज 10 दुनियाभर में 80 करोड़ बार इंस्टॉल हो चुका है।

आपका भी स्मार्टफोन तो नहीं हो रहा टैप, ऐसे लगाएं पता

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आम हो गया है। हर कोई अपने रोजाना के छोटे-बड़े काम स्मार्टफोन पर आसानी से कर सकता है। स्मार्टफोन जितना लाभदायक है उतना ही हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा भी है। अगर आप स्मार्टफोन को लेकर लापरवाही बरती तो आप मुसीबत में बड़ सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि आपके दोस्त या परिवार वाले आपको फोन कर रहे हैं और आपका फोन बिजी जा रहा है आ फिर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है। वैसे तो ये सब नेटवर्क की खराब के चलते होता है, लेकिन इसके पीछे एक दूसरा कारण भी हो सकता है। यह दूसरा कारण है फोन टैपिंग का।

जी हां, अगर आपका फोन टैप हो रहा है तो जरूरी है कि आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए। यहां हम आपको 4 USSD कोड्स के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन टैप हो रहा है या नहीं।

  1. कोड *#*#4636#*#*
    इस कोड का इस्तेमाल कर आप फोन की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इससे फोन का मॉडल, रैम समेत वाई-फाई कनेक्शन की जानकारी ले सकते हैं। यह सेवा एकदम फ्री है।
  2. कोड ##002#
    इस कोड को डायल करने से अगर आपके नंबर पर कोई फॉरवर्डिंग कॉल लगी होगी तो वो डिएक्टिवेट हो जाएगी। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट किया गया है तो आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. कोड *#21#
    इस कोड को डायल कर आप यह जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या किसी अन्य डाटा को कहीं और डायवर्ट तो नहीं किया गया है। यहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही यह जानकारी भी मिल जाएगी कि किस नंबर पर कॉल डायवर्ट किया गया है।
  4. कोड *#62#
    कई बार ऐसा होता है कि आपके दोस्त या परिवार वाले आपको फोन कर रहे हैं और आपका फोन बिजी जा रहा है आ फिर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा होता है। इस स्थिति में मोबाइल में नेटवर्क कंपनी के नाम की जगह no service दिखाई देता है। इस USSD कोड को डायल करने से आप यह पता लगा पाएंगे आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर रीडायरेक्ट किया गया है या नहीं।

फिल्मफेयर अवार्ड 2019: जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

64वां फिल्मफेयर अवार्ड 2019 का मुंबई के जियो स्टेडियम में धमाकेदार आगाज हुआ, जिसमें रणवीर सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना, अक्षरा हासन, मौनी रॉय, राधिका मदान और विकी कौशल जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की। अवॉर्ड नाइट को जहां फिल्मी हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस से शानदार बना दिया, वहीं कई फिल्मों और स्टार्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। किसे किस कैटिगरी में कौन-सा अवॉर्ड मिला, यहां पूरी लिस्ट देखें:

बेस्ट ऐक्टर फीमेल इन ए शॉर्ट फिल्म- कीर्ति कुल्हारी (माया)
बेस्ट ऐक्टर मेल इन ए शॉर्ट फिल्म- हुसैन दलाल (शेमलेस)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन- रोगन जोश (निर्देशक संजीव विज)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फिक्शन- द सॉसर सिटी (निर्देशक सचिन बालासाहेब सूर्यवंशी)
पॉप्युलर चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म- प्लस माइनस
बेस्ट सिनेमेटोग्रफी अवॉर्ड – ‘तुम्बाड’ के लिए पंकज कुमार को
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड – श्रेया घोषाल को ‘घूमर’ के लिए
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड- अरिजीत सिंह को ‘राजी’ के सॉन्ग ‘ऐ वतन’ के लिए
बेस्ट वीएफएक्स अवॉर्ड – फिल्म ज़ीरो
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर फिल्मफेयर अवॉर्ड – ‘अंधाधुन’ के लिए डेनियल बी जॉर्ज को
बेस्ट ऐक्शन अवॉर्ड- फिल्म ‘मुक्काबाज’ के लिए विक्रम दाहिया और सुनील रोड्रिग्ज को
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन अवॉर्ड- ‘तुम्बाड’ के लिए नितिन जिहानी चौधरी को
बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड- ‘अंधाधुन’ के लिए पूजा लाढा सूरति को
बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड – ‘मंटो’ के लिए शीतल शर्मा को
बेस्ट साउंड डिजाइन अवॉर्ड – ‘तुम्बाड’ के लिए कुणाल शर्मा को
बेस्ट कोरियॉग्रफी अवॉर्ड- ‘पद्मावत’ के ‘घूमर’ के लिए कृतिका महेश को
बेस्ट लिरिक्स – ‘राज़ी’ के ‘ऐ वतन’ के लिए गुलजार को
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन) – सचिन बालासाहेब सूर्यवंशी
बेस्ट ऐक्टर डेब्यू(फीमेल) – सारा अली खान को ‘केदारनाथ’ के लिए
बेस्ट ऐक्टर डेब्यू (मेल) – ईशान खट्टर को ‘बियॉन्ड द क्लाउड’ के लिए
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – हेमा मालिनी
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (मरणोपरांत) – श्रीदेवी
बेस्ट स्टोरी – मुल्क (अनुभव सिन्हा)
बेस्ट स्क्रीनप्ले – ‘अंधाधुन’ (श्रीराम राघवन और टीम)
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर (फीमेल) – सुरेखा सीकरी को ‘बधाई हो’ के लिए
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर (मेल) – विकी कौशल को ‘संजू’ के लिए और गजराज राव को ‘बधाई हो’ के लिए
बेस्ट फिल्म (पॉप्युलर) – राजी
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- अंधाधुन
बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स)- मेल – रणवीर सिंह को ‘पद्मावत’ के लिए और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए
बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स)- फीमेल – नीना गुप्ता को ‘बधाई हो’ के लिए
बेस्ट डायरेक्टर (डेब्यू) – ‘स्त्री’ के लिए अमर कौशिक को
बेस्ट डायरेक्टर – मेघना गुलजार को ‘राजी’ के लिए
बेस्ट ऐक्टर (मेल) – रणबीर कपूर को ‘संजू’ के लिए
बेस्ट ऐक्टर (फीमेल) – आलिया भट्ट फिल्म ‘राजी’ के लिए
बेस्ट डायलॉग – अक्षत घिल्डियाल ‘बधाई हो’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक ऐल्बम – पद्मावत

परीक्षा में नकल करने में लड़कियां भी पीछे नहीं, 5 छात्राएं पकड़ी गईं

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में नकल के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कोई स्टूडेंट जैकेट में सिलाई कर चिट छुपा रहे हैं, तो कोई जूते और मोजों में पासबुक के पेज ला रहा है। इन मामलों में छात्राएं भी कम नहीं हैं। जेडीबी आर्ट्स कॉलेज की फ्लाइंग ने छात्राओं के नकल के पांच केस बनाए हैं। जेडीबी कॉमर्स में एक केस बना है।

गवर्नमेंट साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरएम कुरैशी ने बताया कि इनके केस बनाकर यूनिवर्सिटी को भिजवा दिए हैं। गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में चार केस, आर्ट्स कॉलेज में एक केस के अलावा जेडीबी में भी नकल के मामले आए हैं।

जैकेट की सिलाई उधेड़ी तो खुला मामला : गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में सैकंड ईयर एक स्टूडेंट्स के पास केमेस्ट्री के पेपर में जैकेट में 76 पेज की चिट पकड़ी हैं। टीम ने नकल की आशंका पर कॉपी को झटका तो उसमें दो चिट नजर आई। फिजिकल जांच के दौरान जैकेट की सिलाई उधेड़ने पर कुल 76 पेज की चिट निकली।

एक पेज पर करा दी 16 पेज की माइक्रो जेरोक्स : इंटरनल फ्लाइंग को थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स की कॉपी में एक चिट दिखी। जांच की तो जूलॉजी के 16 पेज की जेरोक्स एक पेज पर कराकर उसे छुपा रखा था।

मोबाइल में सेव कर रखे थे 36 पेज: फर्स्ट ईयर के पेपर में टीम ने एक स्टूडेंट्स को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा है। पूरी जांच पड़ताल के बाद भी कपड़ों में छिपाकर लाया था। फ्लाइंग को कॉपी में मोबाइल छिपाकर नकल करते हुए पकड़ा है। पड़ताल में मोबाइल में फिजिक्स के 36 पेज डाउनलोड किए हुए मिले हैं।

कपड़ों में लाया 22 पेज और पर्ची पर था कोडवर्ड : सेकंड ईयर का एक स्टूडेंट्स कपड़ों के अलावा अन्य स्थानों पर छिपाकर कुल 22 पेज के चिट लाया। स्टूडेंट्स के पास एक छोटी पर्ची नजर पर कोड वर्ड लिखे थे। इसमें कपड़ों, जूतों, मौजे और अन्य स्थानों वाली पर्ची के कोड वर्ड थे। टीम को कुल 22 पेज मिले।

ओवरलोडिंग का जुर्माना आखिर ट्रक मालिकों को चुकाना ही पड़ेगा

कोटा। ओवरलोडिंग का करोड़ों रुपए का ट्रकों पर लगा जुर्माना आखिर कोटा स्टोन फैक्ट्री और ट्रक मालिकों को चुकाना ही पड़ेगा, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में कोई राजनितिक दबाव काम नहीं आएगा। अभी परिवहन विभाग की ओर एमेनेस्टी स्कीम चल रही है। परिवहन विभाग का कहना है कि स्कीम के बाद करोड़ों का जुर्माना ही वसूल होगा।

हाड़ौती स्टोन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष आरएन गर्ग ने बताया कि इस दौरान प्रतिनिधिमंडल दो बार जयपुर हो गया। पहली बार 14 मार्च को गया था तो दो दिन तक मंत्री प्रमोद जैन भाया से मुलाकात की और मामला सीएम के लेवल का होने के कारण उनसे टाइम लेने पर बात हुई।

उसके बाद 19 मार्च को फिर जयपुर जाकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से मुलाकात हुई। इस दिन सीएम अशोक गहलोत से उनके घर पर मिलने का समय 3 बजे का मिला। प्रतिनिधिमंडल 3 बजे वहां पहुंच गया, लेकिन 5 बजे तक कोई मैसेज नहीं था।

फिर पता चला कि वे सचिवालय मिलेंगे, फिर सचिवालय पहुंचे और वहां एक घंटे बैठे रहे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। 7.30 बजे घर पहुंचे तो वहां पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में अब स्टोन की फैक्ट्रियों पर संकट गहराता जा रहा है। कच्चा माल नहीं मिलने से स्टोन की मशीनें पूरी तरह से जाम पड़ी है।

मजदूर ठाले बैठे हैं। मजदूरों को रोज खाने-पीने के लिए पैसा देना पड़ रहा है। जल्द ही मामला नहीं निपटा तो मजदूर भी काम छोड़कर चले जाएंगे, ऐसे में दुबारा फैक्ट्री चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। कोटा शहर में 250 और रामगंजमंडी व आसपास 2200 से अधिक फैक्ट्रियों से 90 फीसदी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं।

नहीं बढ़ेगी तारीख: परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार कई लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर जुर्माने को जमा करवा दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा वाहन मालिकों को तारीख बढ़ने का आश्वासन दिया जा रहा है वो गलत है। अगर वो अभी जमा करवा देते हैं तो हजारों में ही चालान पूरा हो जाएगा, लेकिन 31 मार्च इस चालान को लाखों रुपए ही लिया जाएगा। इन चालानों को जमा करने के बाद परिवहन विभाग को इससे 1 करोड़ 72 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

कोटा मंडी: धनिया रंगदार 500 रुपये उछल कर 9500 रुपये क्विंटल बिका

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को सभी जिंसों का मिलाकर 30000 बोरी का कारोबार हुआ। नये लहसुन की आवक 1000 कट्टे की हुई। धनिया रंगदार नया शुक्रवार के मुकाबले में शनिवार को 500 रुपये क्विंटल और उछल कर 7000 से 9501 रुपये प्रति क्विंटल बिका।इस सीजन का कोटा मंडी में यह सबसे ऊँचा भाव है। लिवाली निकलने से गेहूं टुकडी 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोला गया।

गेहूं मिल 1750 से 1850 लोकवान 1800 से 1850 पीडी 1750से 1850 गेहूं टुकडी नया 1900 से 2200मक्का 1800 से 2100 जौ 1400 से 1550 ज्वार 1500 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

धान सुगंधा 2400 से 2550 पूसा 1 2300 से 2600 पूसा 4 (1121) 2700 से 3420 धान लाजवाब ( 1509 ) 3000 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 2500 से 3731 सरसों 3000 से 3501अलसी 3600 से 3800 तिल्ली 9000 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल।

मैथी 2500 से 3600 कलौजी 6500 से 9000 धनिया बादामी 4300 से 5200 ईगल 4800 से 5601 रंगदार नया 7000 से 9501 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 600 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल बिका।

मूंग 3500 से 5000 उड़द 1500 से 3850 चना 3300 से 3810 चना कांटिया नया 3700 चना काबुली 3000से 4600 चना पेपसी 3800 से 4300 चना मौसमी 3000 से 3850 मसूर 3000 से 3750 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।