अलवर में 3 लाख की घूस लेते पुलिस उपाधीक्षक गिरफ्तार

0
453

अलवर। एसीबी जयपुर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ग्रामीण सपात खान काे उनके एनईबी हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया। सपात खान ने यह घूस भिवाड़ी जिला पुलिस के शेखपुर अहीर थाने में ड्राइवर के पद तैनात कांस्टेबल असलम खान के मार्फत ली।

एसीबी ने कांस्टेबल असलम खान काे भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एसीबी ने इसी मामले में अलवर पुलिस के जिला स्पेशल टीम प्रभारी व अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास काे भी हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। सीओ ग्रामीण सपात खान ने यह रिश्वत एक व्यक्ति व उसके परिवार के खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक मुकदमों में राहत दिलाने की एवज में ली।

जब एसीबी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो सीओ ग्रामीण सपात खान अपने तीन मंजिला मकान की छत के रास्ते से पड़ोसी के मकान की छत पर कूद गया और उसके अंदर जाकर छिप गया, लेकिन एसीबी की टीम ने मकान की चारों ओर से घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। एसीबी ने सीओ के मकान के अंदर एक रैक में डिब्बे के अंदर रखी रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

एसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि राशिद पुत्र जानू खां ग्राम बरेला थाना तिजारा अलवर ने 5 जनवरी काे एसीबी मुख्यालय जयपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे माैके व मेरे परिवार वालाें के खिलाफ गांव की विराेधी पार्टी द्वारा अलवर के विभिन्न थानाें में मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं।

शिकायत के सत्यापन में यह बात सामने आई है कि कांस्टेबल असलम ने राशिद से 13 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कांस्टेबल ने इसमें से सीओ सपात खां काे 10 लाख रुपए व थानाधिकारी जहीर अब्बास काे 3 लाख रुपए देने की बात कही थी। राशिद 13 लाख रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाया तो पहली किस्त के रूप में वह 3 लाख रुपए देने पहुंचा था, तभी हमने यह कार्रवाई की। अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास के खिलाफ फिलहाल काेई साक्ष्य नहीं मिले हैं, इसलिए पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया है।

13 लाख रुपए मांगे
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शिकायत कर्ता राशिद के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, चाेरी, वाहनों के फर्जी बीमा क्लेम उठाने सहित अन्य करीब 13 मामले अलवर जिले के विभिन्न थानाें में दर्ज हैं। इनमें से 11 मामले राशिद व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज हैं। शेष मामलों में राशिद सहयोगी है। इन सभी मामलों में रिलीफ दिलाने के नाम पर सीओ ग्रामीण सपात खान, अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास और कांस्टेबल असलम खान उससे 13 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

सपात के पास राशिद से जुड़ी इंवेस्टिेगेशन नहीं
सीओ ग्रामीण सपात खान के पास राशिद से जुड़ी काेई भी इंवेस्टिगेशन नहीं है। रेंज आईजी ने राशिद व उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमों की फाइलें जांच के लिए विभिन्न थानाधिकारियों काे दी हैं। – तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक, अलवर