मुंबई। Stock Market Opened: शेयर मार्केट की शुरुआत आज रिकॉर्ड तोड़ रही। सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के लेवल को भी पार कर गया। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24300 के करीब रहा। आज बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 572 अंकों की उछाल के साथ 80013 पर खुला। जबकि, निफ्टी 167 अंकों की छलांग के साथ 24291 पर खुला।
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज ऑल-टाइम हाई पर खुला है। बीते सत्र में भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। आज फिर से पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर नए रिकॉर्ड के साथ मार्केट के दोनों स्टॉक एक्सचेंज ओपन हुए हैं। बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों को काफी लाभ हो रहा है। आज सेंसेक्स 72.32 अंक की तेजी के साथ 80,013.77 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 167.90 अंक या 0.7 फीसदी चढ़कर 24,291.75 अंक पर ट्रेड कर रहा है।