Stock Market: मार्केट ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 80300 के पार खुला

0
8

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है। आज गुरुवार 4 जुलाई को पहली बार सेंसेक्स 80321 के नए ऑल टाइम पर खुला। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24369 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स आज 334 अंक ऊपर और निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ खुला।

सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 186.29 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 80,173.09 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 61.40 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 24,347.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी 24,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 95 अंकों का प्रीमियम था। यह सेंसेक्स-निफ्टी के लिए अच्छे संकेत हैं।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर नुकसान में हैं।