नई दिल्ली। वीवो के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशियल साइट के साथ-साथ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।
फ्लिपकार्ट फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की छूट प्रदान कर रहा है, जिसे फोन के 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 9,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 10,999 रुपये रह जाएगी। आप इसे 651 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली ईएमआई से भी ले सकते हैं
पहली सेल में इतना सस्ता मिलेगा फोन
फोन को रैम और स्टोरज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इसे Majestic Black और Vibrant Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स
फोन में 6.56 इच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (1612 x720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को रैम के हिसाब से दो अलग-अलग 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा फ्रंट में बीचोंबीच वॉटरड्रॉप नॉच में लगा हुआ है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटकी है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। 185 ग्राम वजन यह फोन डुअल 5G सपोर्ट के साथ आता है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड माउंटेड फ्रिंगरप्रिंट सेंसर है।
वीवो ने हाल ही में अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन मॉडल Vivo T3 Lite 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप और IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। आज से यह फोन पहली बार खरीदने के लिए उपब्ध हो रहा है। पहले सेल में मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर ग्राहक इसे 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे। वीवो का कहना है कि ब्रांड का सबसे किफायती डुअल 5G स्मार्टफोन है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है।