Speaker Birla: लोक सभा अध्यक्ष शनिवार को आएंगे कोटा, स्वागत की तैयारियां

0
53

आमजन के साथ विभिन्न समाज, संगठन और संस्थाएं करेंगी अभिनंदन

कोटा। Lok Sabha Speaker Birla at Kota: 18वीं लोक सभा में एक बार पुनः अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ओम बिरला शनिवार को पहली बार कोटा आएंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी उनका स्वागत और अभिनंदन के लिए आमजन के साथ विभिन्न समाजों, संगठनों और संस्थाओं ने तैयारी प्रारंभ कर दी है।

लोक सभा अध्यक्ष स्वागत सम्मान समारोह आयोजन समिति के संयोजक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि ओम बिरला का दूसरी बार लोक सभा अध्यक्ष निर्वाचित होना कोटा-बूंदी ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव की बात है। उनके देश के प्रमुख संवैधानिक पदों में से एक पर आसीन होने से कोटा-बूंदी का एक-एक नागरिक गर्व महसूस कर रहा है। उनकी यह खुशी लोक सभा अध्यक्ष आगमन के दौरान भी नजर आने वाली है।

आयोजन समिति से जुड़े विधायक संदीप शर्मा व जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि बिरला शनिवार को दिल्ली से हेलीकॉप्टर से हिण्डोली के राजकीय महाविद्यालय पहुंचेंगे। वहीं से उनका स्वागत सम्मान प्रारंभ हो जाएगा। हिण्डोली के बाद बिरला बूंदी शहर और तालेड़ा होते हुए कोटा पहुंचेंगे। हर स्थान पर लोग उनके अभिनंदन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। स्वागत द्वार से लेकर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की जा रही है। कई स्थानों पर ड्रोन से भी पुष्पवर्षा की जाएगी।

स्वागत जुलूस में बिरला के साथ चलने वाले लोगों के लिए पानी, फल और अन्य नाश्ते के लिए विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा रात के समय उनका यात्रा मार्ग रंग-बिरंगी रोशनी में झिलमिलाएगा। विभिन्न स्थानों पर फूल से सजावट और रंगोली भी करवाई जा रही है।

यह रहेगा यात्रा मार्ग

  • हिंडोली: धानमंडी, पुराना बस स्टैंड, तहसील रोड चौराहा, उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना हिंडोली होते हुए उनियारा कट
  • बूंदी: हाईवे से बूंदी शहर की ओर मुड़ने पर दधिमाता, बायपास चौराहा, रानी जी की बावड़ी, चौगान गेट, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस, देवपुरा, रेलवे स्टेशन तिराहा
  • तालेड़ा: हाईव से अंडरपास अकतासा, अकतासा चौराहा, नदी की पुलिया, मुख्य बाजार, गुरुद्वारा, ग्राम पंचायत, हनुमान जी का मंदिर, जाट छात्रावास, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, केपाटन चौराहा तालेड़ा, पेट्रोल पंप
  • कोटा: बड़गांव, केशोरायपाटन तिराहा, नयापुरा चौराहा, खाई रोड, लाडपुरा, रामपुरा रामपुरा लिंक रोड, अग्रसेन बाजार, चार खंभा, सब्जीमंडी, श्रीपुरा, कैथूनीपाल चौराहा, बिरला भवन होते हुए राजपूत छात्रावास सूरजपोल दरवाजा, गुमानपुरा, मल्टीपरपज स्कूल, चौपाटी बाजार, लाला लाजपत राय सर्किल, फर्नीचर मार्केट, वल्लभनगर चौराहा, घोड़े वाले बाबा चौराहा, सीएडी सर्किल, डॉल्फिन पार्क, छप्पन भोग