Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार, निफ़्टी 24,300 के ऊपर बंद

0
15

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। वीकली एक्सपायरी के दिन पहली बार सेंसेक्स 80 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा। वहीं, निफ्टी भी पहली बार 24300 के पार पहुंचकर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान जहां सेंसेक्स 80,392 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा वहीं निफ्टी भी पहली बार 24,401 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक भी पहली बार 53,357 के स्तर पर पहुंचा।

आखिरकार सेंसेक्स 62.87 (0.07%) अंक मजबूत होकर 80,049.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 15.66 (0.06%) अंक उछलकर 24,302.15 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.49 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली दिखे और बेंचमार्क इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल कर बंद हुए।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा आज 2.69 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टीसीएस, इन्फोसिस और कोटक बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, एचडीएफ़सी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एलऐंडटी, टेक महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।