मुंबई। Stock Marke Closed: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दिखी। सेंसेक्स 545.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 79,986.80 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 162.65 अंक चढ़कर 24,286.50 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इससे पहले कारोबार के दौरानसेंसेक्स पहली बार 80074 के ऑल टाइम पर पहुंचने के बाद 522 अंक ऊपर 79923 ट्रेड कर रहा था।
शेयर मार्केट की शुरुआत आज रिकॉर्ड तोड़ रही। सेंसेक्स पहली बार 80000 के लेवल को भी पार कर गया। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24300 के करीब रहा। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 572 अंकों की उछाल के साथ 80013 पर खुला।
जबकि, निफ्टी 167 अंकों की छलांग के साथ 24291 पर खुला। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 24307 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स-निफ्टी के इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचने में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक के शेयरों का विशेष योगदान है। इनमें करीब 1 से 3.06 फीसद तक की तेजी थी।
मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। बैंक और मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1 से 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
आज निफ्टी की लिस्टिड कंपनियों में एटीए कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुआ है।