सुशांत केस: संदीप स‍िंह और म‍िस्‍ट्री गर्ल से CBI ने की पूछताछ

0
512

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में डीआरडीओ गेस्‍टहाउस में सीबीआई शनिवार को ताबड़तोड़ कई लोगों से पूछताछ कर रही है। सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ जारी है, वहीं सीबीआई के सवालों का जवाब देने के बाद बाहर निकलीं सुशांत की दोस्‍त स्‍म‍िता पारीख ने खुलासा किया है कि अंदर संदीप सिंह से भी पूछताछ हो रही है। स्‍म‍िता से पूछा गया कि क्‍या आपको लगता है कि जांच सही दिशा में जा रही है? इस पर स्‍म‍िता ने कहा, ‘जांच सही दिशा में जा रही है। जिस तरह अंदर संदीप सिंह और उस मिस्‍ट्री गर्ल से भी पूछताछ हो रही है, जो सुशांत के घर पर नजर आई थीं।’

बता दें कि 14 जून को सुशांत के घर पर पुलिस और एंबुलेंस के बीच एक लड़की नजर आई थी। शुरुआत में इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन बाद में श‍िबानी दांडेकर ने खुलासा किया था कि वह मिस्‍ट्री गर्ल सुशांत की पीआर पर्सन और असिस्‍टेंट राध‍िका निहलानी है।

एनसीबी के साउथ वेस्ट रीजन के डेप्युटी डीजी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बात की-

  • आज हमेंं दो और आरोपियों की रिमांड मिल गई है
  • दोनों आरोप‍ियों की 9 सितंबर तक रिमांड मिली है। इस तरह चार आरोपी हमारी रिमांड में हैं
  • अभी आगे और अध‍िक जानकारी मिलेगी
  • हमने रिमांड लिया है, ताकि आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर सकें
  • आमने-सामने की पूछताछ में कई और बातें सामने आएंगी
  • रिया को कब समन भेजा जाएगा, कब बुलाया जाएगा, इस पर आंकलन न करें
  • समन और पूछताछ जांच का हिस्‍सा है, जो भी जानकारी होगी दी जाएगी
  • हमें लोगों से जानकारी मिल रही है, आगे और भी मिलेंगी
  • हम इस ड्रग रैकेट के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं
  • रिया के समन के बारे में हम वक्त आने पर बताएंगे
  • कंगना रनौत का इस केस से अभी तक कोई लेना-देना नहीं है
  • हम सबूत डिस्‍कस नहीं कर सकते