दिल्ली बाजार/आयातकों की बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

0
526

नई दिल्ली। आयातकों की बेपरता बिकवाली से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को कच्चा पाम, पामोलीन, सोयाबीन सहित सभी देशी तेल तिलहनों के भाव दबाव में दिखे । बाजार सूत्रों का कहना है कि खाद्य तेलों के आयातक, बैंकों में अपने साख पत्र को चलाते रहने के लिए बेपरता कारोबार कर रहे हैं। वे विदेशों से महंगा खरीद कर स्थानीय बाजार में सस्ते में अपने सौदे बेच रहे हैं। इन आयातकों को पामतेल आयात के लिए मलेशिया में जो मूल्य अदा करना होता है उससे सस्ते दाम पर पाम तेल कांडला बंदरगाह पर बिक रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बेपरता कारोबार से देशी तेल उद्योग संकट में फंस जाते हैं क्योंकि सस्ते आयातित तेल के आगे देशी तेलों की मांग प्रभावित होने से तेल मिले अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पातीं। सस्ते आयात के आगे मांग न होने से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में भी गिरावट आई। पिछले साल के किसानों और सहकारी संस्था, नाफेड के बचे स्टॉक तथा आगामी पैदावार बेहतर होने की संभावना एवं बाजार मांग कमजोर होने से मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में भी गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि सरसों के भाव में भी मामूली घट बढ़ हुई जो सामान्य कारोबार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नाफेड बहुत सोच विचार के साथ जरुरत के वक्त उचित दाम पर सीमित मात्रा में सरसों की बिकवाली कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी सरसों फसल के आने में सात आठ महीने की देर को देखते हुए नाफेड का कदम काफी विवेकपूर्ण है। बाजार के थोक भाव शनिवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,360- 5,410 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,710- 4,760 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,200 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,785- 1,845 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,680 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,665 – 1,805 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,775 – 1,895 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,550 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,360 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,400 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,540 से 7,590 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,500 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,100 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,895- 3,935 लूज में 3,725 — 3,745 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।