मुनाफावसूली से सेंसेक्स 58 अंक लुढ़क कर 38 हजार से नीचे बंद

0
750

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन मुनाफावसूली से बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई 247.74 अंक ऊपर और निफ्टी 68.95 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में गिरावट आना शुरू हो गई। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 328.71 तक और निफ्टी 105.7 अंक तक नीचे चला गया।

कारोबार के अंत में बीएसई 58.81 अंक या 0.16% नीचे 37,871.52 पर और निफ्टी 29.65 पॉइंट या 0.27% नीचे 11,132.60 पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2010 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 511.34 अंक ऊपर 37,930.33 पर और निफ्टी 140.05 पॉइंट ऊपर 11,162.25 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
बंधन बैंक2.61 %
इंडसइंड बैंक1.77 %
RBL बैंक1.28 %
कोटक बैंक1.25 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.21 %
HDFC बैंक1.16 %

बीएसई पर करीब 52 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 146 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,801 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,175 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,474 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 107 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 49 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 298 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 268 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर
आज ट्रेडिंग के दौरान रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 2010.00 के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 12.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1980.05 पर खुले। मंगलवार, 22 जुलाई की तुलना में इसके शेयर में 8.2 रुपए की बढ़त रही।