सरकार ने IT और BPO कंपनियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ 31 दिसंबर तक बढ़ाया

0
704

नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए IT कम्पनियों और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) सहित अन्य सेवा प्रदाताओं (OSP) के लिए वर्क फ्रॉम होम की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को इसको लेकर निर्देश जारी के दिए हैं। घर से काम करने की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी।

दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है। ’’ वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल ऐसे कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे हैं जिनका काम घर से नहीं हो सकता।

लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों के संख्या देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 94 हजार 85 हो चुकी है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन 35 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 39 हजार 172 नए मरीज मिले। देश में मंगलवार को 671 मरीजों की मौत हुई।