पंच-होल डिस्प्ले के साथ Huawei P40 Lite 5G हुआ लॉन्च

0
610

नई दिल्ली। Huawei ने यूरोप में Huawei P40 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Nova 7 SE 5G का रिब्रांडेड वर्जन है। बता दें कि Huawei P40 सीरीज के तहत कंपनी P40, P40 Pro और P40 Pro+ को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब P40 Lite 5G को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर HiSilicon Kirin 820 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में डिटेल से।

Huawei P40 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता
Huawei P40 Lite 5G को यूरोप में 399 Euros यानि लगभग 32,762 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 29 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे स्पेस सिल्वर, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। ये लॉन्च के साथ ही प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गया है।

Huawei P40 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Huawei P40 Lite 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह फोन HiSilicon Kirin 820 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57MP6 जीपीयू का उपयोग किया गया है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से एक्सपेंड किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो Huawei P40 Lite 5G में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। फोन में 40W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000mAh की बैटरी दी गई है।