सैमसंग गैलेक्सी A11, गैलेक्सी A31 लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
679

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपनी ए-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A11 और Galaxy A31 को इसी साल मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी ने आखिरकार इन फोन्स को अलग-अलग देशों में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है थाइलैंड। गैलेक्सी ए11 और गैलेक्सी ए31 थाइलैंड में लॉन्च कर दिए गए हैं।

3 जीबी रैम वाले गैलेक्सी ए11 की कीमत करीब 12,300 रुपये जबकि 6 जीबी रैम वाले गैलेक्सी ए31 की कीमत करीब 21,300 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy A11: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच 720×1560 एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट 2 जीबी, 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने सिर्फ 3 जीबी रैम वेरियंट ही थाइलैंड में लॉन्च किया है।

बात करें कैमरे की तो गैलेक्सी ए11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Samsung Galaxy A31: स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी ए31 में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है।

गैलेक्सी ए31 के कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के चार कैमरे हैं। फ्रंट की बात करें तो फोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।