मुंबई। Stock Market Opened: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए । बीएसई सेंसेक्स 461 अंक फिसलकर 79,587 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी(50) सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,236 अंक पर पहुंच गया।
एचडीएफसी बैंक में 3.45 पर्सेंट की गिरावट है। यह स्टॉक 1667.10 रुपये पर आ गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी नुकसान कराने वाले सेंसेक्स के शेयरों में दूसरे नंबर पर है। इसमें 1.86 पर्सेंट की गिरावट है। टाटा स्टील में 1.22 पर्सेंट की कमजोरी है। टाइटन भी करीब एक पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 79478 को छूने के बाद अब 492 अंक नीचे 79557 के लेवल पर आ गया है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 423 अंकों के नुकसान के साथ 79626 के लेवल पर आ गया। निफ्टी भी गिरावट का शतक लगाकर 102 अंक नीचे 24200 के लेवल पर था। एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स टॉप लूजर है। इसमें 3.33 फीसद की गिरावट है। स्टॉक अब 1669.10 रुपये पर आ गया है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील , एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा में मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।
कल पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ था बाजार
बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में गुरुवार को शानदार तेजी के साथ 80,321.79 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 80,392.64 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों का हाल
एशिया-प्रशांत बाजारों में ज्यादातर सकारात्मक रुझान दिखे। जापान के प्रमुख सूचकांक निक्केई 225 ने शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्ट्रीक जारी रखी। व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.91 प्रतिशत बढ़ा, जबकि छोटे कैप शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने वाला कोस्डैक 0.72 प्रतिशत बढ़ा। इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली।