कोटा में 170 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

0
520

कोटा। चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए अब तक 170 मरीजों को स्वस्थ्य कर घर भेज दिया है। बुधवार को 37 कोरोना संक्रमित से नेगेटिव हुए लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया है।

नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चन्द्रशेखर सुशील ने बताया कि बुधवार को 37 लोगों को घर भेज दिया गया है। ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 220 लोग दो बार नेगेटिव हो चुके हैं। जबकि आज 3 लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं।

कोटा मेडिकल कॉलेज कोरोना सेंटर पर अब तक हाड़ौती के 286 कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया है। जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौट गए हैं, वहां से जिला प्रशासन ने कर्फ्यू हटा लिया है।