राजस्थान में 151 नए कोरोना मरीज, अभी तक 4277 संक्रमित

0
952

जयपुर। लॉकडाउन फेज 3 के दसवें दिन बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 151 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 49, जालौर में 28, पाली में 24, उदयपुर में 22, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 6, धौलपुर, जोधपुर और कोटा में 3-3, झुंझुनू, बांसवाड़ा, टोंक, नागौर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

इसके साथ यूपी का एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4277 पहुंच गया। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हुई। इनमें अलवर की 75 साल की महिला, जयपुर के 68 साल के बुजुर्ग और पाली की 87 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।

कोटा के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती पांच संक्रमित महिलाओं के पांच नवजात बच्चों की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन बच्चों को परिवार की महिलाओं के साथ अलग से नए अस्पताल के कमरों में रखा गया है। अस्पताल का स्टाफ इन बच्चों तक मां का दूध पहुंचा रहा है। इन बच्चों को लेकर हर कोई आशंकित था, क्योंकि डिलीवरी के बाद इन बच्चों ने मां का दूध तो पीया ही था, बल्कि कई घंटों तक मां के साथ रहे थे।

प्रभारी डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि बच्चे शिशु रोग विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। वे स्वस्थ हैं। अब अगले 24 से 48 घंटे में इनके दाेबारा सैंपल कराए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो इन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।

31 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1334 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 961 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 267, अजमेर में 235, उदयपुर में 246, टोंक में 143, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 138, भरतपुर में 120, पाली में 92, बांसवाड़ा में 67, जैसलमेर में 54 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ और झुंझुनूं में 47-47, भीलवाड़ा में 43, जालौर में 42 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

बीकानेर में 40, अलवर में 31, राजसमंद में 28, दौसा में 27, धौलपुर और चूरू में 24-24, सवाई माधोपुर में 16, हनुमानगढ़ में 12, सीकर, सिरोही और डूंगरपुर में 11-11, करौली और बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। यूपी का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 120 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 120 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 63 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।