अगले राहत पैकेज में व्यापारी वर्ग को बैंक किश्तें, ब्याज और टैक्स में छूट मिले: विचित्र

0
836

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल ‘विचित्र’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अगले राहत पैकेज में व्यापारी वर्ग को बैंक किश्तें, ब्याज और टैक्स में छूट देने का आग्रह किया है।

वित्तमंत्री द्वारा बुधवार को घोषित राहत पैकेज पर चर्चा करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष ‘विचित्र’ ने कहा कि यह एक तरह से पंचर अर्थव्यवस्था पर हवा भरने जैसा है। अब विकास की गाड़ी सरपट दौड़नी चाहिए।

‘विचित्र’ ने कहा कि यह विशेष आर्थिक पैकेज प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के विज़न से प्रभावित हैं। लघु और कुटीर उद्योगों के साथ ही कामगारों को बड़ी राहत देना मंदी के दौर में संजीवनी बूटी का काम करेगा।

यह भी पढ़ें : MSME को 3 लाख करोड़ का लोन, TDS रेट में 25% कटौती

विचित्र ने कहा कि बाजार में जो धन का अभाव रहता था, उसको दूर करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम लाई गई है, जिससे धन की आपूर्ति होगी। मार्केट को बल मिलेगा और आम नागरिक को भी लाभ होगा।