Moto Razr 50 फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगा

0
11

नई दिल्ली। मोटोरोला भारत में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अब फोल्डेबल स्मार्टफोन के भारत लॉन्च की पुष्टि कर दी है।

मोटोरोला ने पुष्टि की है कि वह 4 जुलाई को भारत में अपना सबसे महंगा मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, मोटोरोला पहले ही चीन में मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा लॉन्च कर चुका है और उम्मीद है कि वह भारत में भी यही वेरिएंट लाएगा।

यह तीन पैनटोन-क्यूरेटेड शेड्स में उपलब्ध होगा, जैसे स्प्रिंग ग्रीन, पीच फ़ज़ और मिडनाइट ब्लू। लैंडिंग पेज से फोन के फीचर्स का भी पता चलता है कि भारत में आने वाला रेज़र 50 अल्ट्रा बिल्कुल वही डिवाइस होगा जो अभी चीन में लॉन्च हुआ है।

भारत में कीमत
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को भारत में 107,310 रुपये की कीमत पर बेचे जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी प्राइस की पुष्टि नहीं की है। फोन की असली कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

मोटोरोला रेज़र 50 के 8GB/256GB वैरिएंट को RMB 3,699 (लगभग 42,500 रुपये) और 12GB/512GB वैरिएंट को RMB 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) में बेचा जाएगा।

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत RMB 5,699 (लगभग 65,500 रुपये) और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत RMB 6199 (लगभग 72,200 रुपये) है।

Motorola Razr 50 Ultra: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 1080 X 2640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9-इंच फोल्डेबल FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इसमें 1272×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 4 इंच की pOLED कवर स्क्रीन है।

हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट है। फोन एंड्रॉइड 14-आधारित मोटो MyUX कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। फोल्डेबल में 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी है।

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50MP टेलीफोटो शूटर है। सेल्फी और वीडियो के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है। डिवाइस को IPX8 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है।

Motorola Razr 50 स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेज़र 50 में भी वही 6.9-इंच फोल्डेबल FHD+ pOLED डिस्प्ले है जिसमें 1080 X 2640 पिक्सल रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300nits पीक ब्राइटनेस है। फोन में 3.6-इंच की छोटी कवर स्क्रीन मिलती है। रेज़र 50 में रेज़र 50 अल्ट्रा से चिपसेट अलग है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज मॉडल के साथ जोड़ा गया है।

फोन में 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी मिलती है। मोटोरोला रेज़र 50 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है। फोल्डेबल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IPX8 वॉटर-रेसिस्टेंस रेटिंग से लैस है।