ऑल-टाइम हाई पर खुला बाजार; सेंसेक्स 78,036 पर, निफ्टी 23,700 के करीब

0
17

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर खुला है। पिछले सत्र में भी बाजार में तेजी जारी थी। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों को देखते हुए निचले स्तर पर शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स मामूली रूप से (0.02 प्रतिशत) या 18 अंक गिरकर 78,035.59 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी50 26 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 23,694 के स्तर पर आ गया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
बीएसई पर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, एनटीपीसी आज के टॉप गेनर्स बने, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे।इसी तरह, एनएसई पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल शीर्ष बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स शीर्ष गिरावट वाले शेयर रहे। व्यापक बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। निफ्टी स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मिडकैप 0.13 प्रतिशत नीचे व्यापार करता दिखा। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी मेटल 1.26 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद हेल्थकेयर (0.68 प्रतिशत की गिरावट) का स्थान रहा।