एलन ग्लोबल के जयनील का मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री के लिए चयन

0
5

दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में शामिल है मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी

कोटा। एलन ग्लोबल के स्टूडेंट जयनील गिरनारा का यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में कम्प्यूटर साइंस डिग्री कोर्स के लिए हुआ है। एलन ग्लोबल टीम द्वारा सूरत में जयनील का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयनील ने अपने अनुभव एलन स्टूडेंट्स के साथ साझा किए।

जयनील ने पांच सक्सेस टिप्स देते हुए कहा कि सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करो, इसके बाद इसे पेशन बनाओ और खूब मेहनत करो। दूसरा अपने अकेडमिक बेस को मजबूत बनाओ, इसके लिए एडवांस क्लासेज ले सकते हैं।

तीसरा अपने फैकल्टीज, काउंसलर्स, एलुमनी से नियमित रूप से कनेक्ट रहें। चौथा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, समाज सेवा में सहभागिता रखें। अंत में सबसे महत्वपूर्ण खुद में विश्वास रखें। कितनी ही बड़ी चुनौती आए, आत्मविश्वास नहीं छोड़ें।

एलन ग्लोबल के निदेशक अमन माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व जयनील कई ओलम्पियाड में नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर श्रेष्ठता साबित कर चुका है। एमआईटी से कम्प्यूटर साइंस में ओपन कोर्स किया है। पढ़ाई के साथ खेल प्रेमी जयनील गुजरात की अण्डर-14 क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुका है। डार्ट में भी स्टेट लेवल पर मैडल जीत चुका है। नेचर फोटोग्राफर जयनील ने गूगल मैप्स वाइल्ड फोटोग्राफर अवार्ड जीता है।

अमन माहेश्वरी ने बताया कि जयनील का दुनिया की टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज में जाने का लक्ष्य था। एलन ने उसे पर्सनल गाइडेंस, टेस्ट प्रेप, एप्लीकेशन सपोर्ट तथा अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए। निबंध लेखन, एप्लीकेशन सपोर्ट, इंटरव्यू, स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए विशेष सपोर्ट दिया गया।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2017 में एलन ग्लोबल शुरू किया गया। इस विभाग का उद्देश्य स्टूडेंट्स को ग्लोबल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए तैयार करना है। इसमें वर्ल्ड टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।

अब तक 1650 से अधिक स्टूडेंट्स को दुनिया की टॉप रैकिंग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ऑफर मिल चुके हैं, इनके माध्यम से अब तक 26 मिलियन डॉलर की स्कॉलरशिप एलन स्टूडेंट्स ले चुके हैं। इनमें बेस्ट सेट स्कोर के साथ एमआईटी, ऑक्सफोर्ड, इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया सहित टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी लंदन के सबसे पुराने शिक्षा केन्द्रों में से एक है। 1824 में स्थापित यह पहली सिविक यूनिवर्सिटी है। क्यूएस वर्ल्ड रैकिंग 2024 के अनुसार यह दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में शामिल है। यूनिवर्सिटी से जुड़े टीचर्स व स्टूडेंट्स अब तक 25 नोबल पुरस्कार जीत चुके हैं। साइंस से जुड़े शोध कार्यों में यह यूनिवर्सिटी हमेशा आगे रही है। इसे हब ऑफ इनोवेशन भी कहा जाता है। कम्प्यूटर साइंस के जनक माने जाने वाले एलन ट्युरिंग ने भी यहीं शोध किया।