तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी सीईटी राजस्थान, इन भर्तियों से हुए बाहर

0
2

जयपुर। RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीईटी करीब 3.23 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया। परीक्षा का गुरुवार को समापन हो गया। 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को कुल छह शिफ्टों में हुई।

सेकेंडरी लेवल सीईटी के लिए 18.65 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 15.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यानी कुल उपस्थिति 82.73 फीसदी रही। यह पात्रता परीक्षा अलग-अलग विभागों की कुल 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए हुई है। जो इस सीईटी में 40 फीसदी अंक ले आएगा वो इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकेगा। जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया, वे 12 तरह की भर्तियों से बाहर हो गए हैं।

आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, ‘22,23, 24 अक्टूबर की परीक्षा में 18.65 लाख कैंडिडेट्स ने शिरकत करनी थी, सभी 6 शिफ्टों को मिला कर ओवरऑल उपस्थिति 82.73 फीसदी यानी 15.42 लाख रही जो काफी उत्साहवर्धक है।’

सीईटी के जरिए ये होगी भर्तियों

  • राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा – वनपाल
  • राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक
    राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड II
  • राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक
  • आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा – लिपिक ग्रेड – II
  • राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) – जमादार ग्रेड – II
  • राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा – कांस्टेबल
    राजस्थान पंचायती राज – कनिष्ठ सहायक
  • राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) – कनिष्ठ सहायक
  • राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा – कनिष्ठ सहायक
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) – लिपिक ग्रेड – II
  • राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा – कनिष्ठ सहायक