रिजर्व बैंक ने बढ़ाई UPI लाइट और वॉलेट की सीमा, अब कर सकेंगे अधिक भुगतान

0
6

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को यूपीआई लाइट पर प्रति लेनदेन और वॉलेट की सीमा बढ़ा दी है। रिजर्व बैंक यूपीआई लाइट की सीमा को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है जबकि वॉलेट की सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है। इससे पहले यूपीआई लाइट से लेनदेन की सीमा 500 रुपये और वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये थी।

बैंकिंग नियामक ने कम मूल्य के डिजिटल भुगतान के ऑफलाइन तरीके के मसौदे को संशोधित किया है। इस क्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर में यह सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। यह सीमा यूपीआई उत्पादों के ज्यादा उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाई गई है।

यूपीआई लाइट में यूपीआई पिन के बिना कम मूल्य के लेन देन की सुविधा होती है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के अनुसार इसमें वास्तविक समय में प्रेषक बैंक की कोर बैंकिंग प्रणालियों का उपयोग किए बिना किया जाता है।