नवंबर में GST कलेक्शन 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ के पार हुआ

0
7

नई दिल्ली। GST collection: माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन नवंबर में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। GST कलेक्शन में यह वृद्धि घरेलू लेनदेन से ज्यादा रेवेन्यू प्राप्ति के कारण हुई है।

इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले छह महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। 9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन था। अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ से अधिक का संग्रह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है।

रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय जीएसटी कलेक्शन 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा। ग्रोस जीएसटी कलेक्शन नवंबर में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था।