नई दिल्ली। WhatsApp New Feature: WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है, जिससे वॉइस मैसेज का जवाब देना और भी आसान हो गया है। अब यूजर्स को मैसेज को स्वाइप करने या मैन्युअली सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है। बस एक टैप में वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है।
WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन (2.24.26.6) में उपलब्ध है, जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट्स दोनों में बातचीत को ज्यादा आसान और स्मूथ बनाता है।
कैसे काम करता है फीचर
नए अपडेट में एक खास बटन जोड़ा गया है, जो वॉइस मैसेज के पास दिखेगा जब आप ऑडियो सुनना शुरू करेंगे। इस बटन को टैप करते ही आप तुरंत अपना रिप्लाई रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान और तेज है, जिससे आपको बातचीत से बाहर जाने या मैसेज को मैन्युअली सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp ने वॉयस मैसेज पर सीधे रिप्लाई करने की नई सुविधा शुरू की है, जिससे चैट्स में क्लैरिटी और ऑर्गेनाइजेशन बेहतर हो जाएगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो अक्सर वॉयस नोट्स का इस्तेमाल करते हैं और फास्ट-पेस्ड कन्वर्सेशन में स्पेसिफिक मैसेज पर जवाब देना चाहते हैं।
WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर इंटरैक्शन को सिंपल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, खासकर जब कई वॉयस मैसेजेस पर रिप्लाई करने की जरूरत हो। फिलहाल यह फीचर लिमिटेड बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है, लेकिन जल्द ही इसे वाइडर रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा, WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए चैट लिस्ट इंटरफेस पर भी काम कर रहा है, जो बीटा वर्जन 2.24.25.8 में शामिल है।
WhatsApp का नया अपडेट
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपना नया अपडेट चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया है। जल्द ही इसे और यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की WhatsApp की लगातार कोशिशों का हिस्सा है। इससे पहले WhatsApp ने “Unread” और “Groups” जैसे प्रीसेट चैट फिल्टर्स को डिलीट करने का फीचर पेश किया था।