नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुलने के बाद सुबह 10:20 बजे लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 33 अंक नीचे 81476 पर है। जबकि, निफ्टी 7 अंक ऊपर 24617 पर है।
निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्र और ग्रासिम हैं। इनमें 1.23 से 2.56 पर्सेंट तक की तेजी है। टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक हैं।
शेयर मार्केट की शुरुआत बुधवार को सुस्त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ 81568 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स 10 अंक ऊपर 24620 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
सुबह 10 बजे तक, BSE सेंसेक्स 69.15 पॉइंट यानी 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 81,579.20 पर ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 31.50 पॉइंट यानी 0.13% बढ़कर 24,641.55 पर पहुंच गया।