गीता से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
कोटा। लायंस क्लब कोटा प्रान्त 3233 ई-2 ने गीता जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर धर्म और शिक्षा का अनूठा संगम स्थापित किया।
अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (आरएसी) ग्राउंड के सामने शिवपुरा, कोटा में गीता जयंति पर आयोजित इस गीता से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि इस कार्यक्रम में मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की और गीता के बारे में सटीक उत्तर देकर सभी को प्रभावित किया। क्लब द्वारा इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
गीता के शाश्वत मूल्यों से परिचय
कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद विजय ने कहा, “गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत मूल्यों से परिचित कराना और उनमें धार्मिक सहिष्णुता तथा नैतिकता का विकास करना है।”
इस कार्यक्रम में क्लब ने 51 गीता की पुस्तकें विद्यालय के छात्रों को वितरित कीं और लगभग 25 प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए। लायंस क्लब की इस पहल से छात्रों में गीता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और धार्मिक सहिष्णुता को भी बढ़ावा मिला है।
इस सराहनीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब सदस्य सुनील आनंद, क्लब के मैनेजर रामचंद्र नागर, विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुन्तला मेघवंशी और व्याख्याता नरेंद्र कंसुलिया का विशेष योगदान रहा।