Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अल्लू अर्जुन ने उड़ा दिए होश

0
14

पटना। Pushpa 2 Trailer Release: पुष्पा 2′ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जो एकदम धांसू और धमाकेदार है। पुष्पा बने अल्लू अर्जुन के अंदाज ने फैंस को चौंका दिया है और हैरतअंगेज एक्शन भी होश उड़ा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ में दमदार डायलॉग और जबरदस्त ट्विस्ट होने वाले हैं, जिनकी झलक फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रही है।

Pushpa 2 The Rule के ट्रेलर में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं- जो मेरे हक का पैसा है…वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो..पुष्पा का उसूल, करने का वसूल….। वह ट्रेलर में खूब मार-धाड़ करते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत हाथी की चिंघाड़ के साथ होती है, और फिर ऐसे रोमांचक सीन और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं कि होश उड़ जाते हैं।

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर यहां देखिए

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को बिहार के पटना में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी, जो अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने को बेताब हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 लाख से ज्यादा लोग ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दमदार डायलॉग…पुष्पा का उसूल, करने का वसूल
‘पुष्पा 2′ में कई दमदार डायलॉग होंगे, जिनकी झलक ने ट्रेलर में रोमांच और बढ़ा दिया है। जैसे मंत्री की कुर्सी पर बैठा एक आदमी किसी से फोन पर पूछता है- कौन है ये आदमी, जिसे ना पैसों की परवाह है ना पावर का खौफ। जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है।’ एक और डायलॉग है- पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है। पुष्पा मतलब ब्रांड। इसी तरह एक और डायलॉग खूब चर्चा में आ गया है- पुष्पा…नाम छोटा है, पर साउंड बहुत बड़ा है।’

अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज
‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन ने कई डायलॉग थे, जो दर्शकों की जुबां पर चढ़ गए थे। ‘नाम है पुष्पा, झुकेगा नहीं साला’, ‘फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा’…जैसे डायलॉग आज भी हिट हैं। और अब वैसा ही जलवा ‘पुष्पा 2’ में देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं- जो मेरे हक का पैसा है…वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो..पुष्पा का उसूल, करने का वसूल….। वह ट्रेलर में खूब मार-धाड़ करते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

5 दिसंबर को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं। फहाद ने आईपीएस एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में वापसी की है और छा गए हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पैन इंडिया 5 दिसंबर को रिलीज होगी।