आ गई 7 एयरबैग और ADAS से लैस सिंगल चार्ज में 656km दौड़ने वाली एडवांस ई-कार

0
6

नई दिल्ली। Mahindra xev 9e revealed: महिंद्रा (Mahindra) ने अपने नए BE सब-ब्रांड से अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e को अनवील कर दिया है। चेन्नई में अनलिमिट इंडिया ग्लोबल समिट (Unlimit India Global Summit) में महिंद्रा (Mahindra) ने XEV 9e को पेश किया है।

ब्रांड ने नई इलेक्ट्रिक SUV को 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने वैरिएंट-वाइज इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

XEV 9e अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस टेक और प्रदर्शन के साथ भारतीय लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करेगी। महिंद्रा (Mahindra) ने कहा है कि XEV 9e की डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत या मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगी। आइए 2025 XEV 9e के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमतों और रायवल पर एक नजर डालते हैं।

डिजाइन
XEV 9e में एक बोल्ड और मस्कुलर एक्सटीरियर है, जिसमें तेज लाइन और एक कूपे-जैसे रूफलाइन हैं। एक्सटीरियर डिजाइन हाइलाइट्स में कनेक्टेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, चमकदार ‘अनलिमिट’ लोगो, पियानो ब्लैक क्लैडिंग, C-पिलर पर रियर डोर हैंडल, एयरो इंसर्ट्स के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना और कनेक्टेड LED टेललाइट्स शामिल हैं।

इंटीरियर के फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करे तो इसमें एक बड़ा और शानदार केबिन है, जिसमें सफेद अपहोल्स्ट्री, एक ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील एक बड़े लोगो के साथ और ग्लास रूफ है।

मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
कंपनी ने XEV 9e में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो पार्किंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग, 16-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, व्हीकल-टू-व्हीकल (V2L) टेक्नोलॉजी, कई ड्राइव मोड दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के मामले में 2025 महिंद्रा XEV 9e में 7 एयरबैग (घुटने वाले एयरबैग सहित), सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है।

2025 महिंद्रा XEV 9e का डायमेंशन
लंबाई4789mm
चौड़ाई
ऊंचाई
व्हीलबेस2775mm
ग्राउंड क्लियरेंस207mm
बूट स्पेस663L
फ्रंक150L
टायर साइज

2025 महिंद्रा XEV 9e का पावरट्रेन
XEV 9e महिंद्रा के बिल्कुल नए INGLO इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 2025 महिंद्रा XEV 9e की दावा की गई रेंज 656km है। इसमें रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। महिंद्रा की फ्लैगशिप EV को 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 59kWh और 79kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।

इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी स्पेसिफिकेशन

बैटरी कैपेसिटी59kWh79kWh
पावर231PS285PS
टॉर्क380Nm
ARAI रेंज656km
20-80% चार्जिंग (175kW DC चार्जर)20min20min
0-100kmph6.8s