बालाजी धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर 250 वृद्धजनों का किया सम्मान

0
6

कोटा। आर.के. पुरम श्री बालाजी धाम मंदिर समिति ने मंदिर के 25वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 250 से अधिक वृद्धजनों का सम्मान किया गया और उन्हें शॉल, दुपट्टा और गीता भेंट की गई।

मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

समारोह के दौरान अध्यक्ष मनोज गर्ग ने कहा, “मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं है, बल्कि समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का केंद्र भी है। इस आयोजन के माध्यम से हम समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर उन्हें आभार व्यक्त करते हैं।”

धार्मिक अनुष्ठान और गीता का महत्व
महा सचिव योगेश विजय ने बताया कि इस पावन अवसर पर बालाजी का अभिषेक किया गया। पंडित सुरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित जनसमूह को गीता के महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने गीता के उपदेशों को जीवन में उतारने का संदेश दिया,मंदिर के संरक्षक शिव कुमार सोनी और राम कृष्ण खंडेलवाल ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष दुर्गाशंकर गौतम का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने मंदिर के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सम्पूर्ण कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण बना रहा और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर का आनंद लिया।