कोटा महोत्सव में औद्योगिक और हस्तशिल्प उद्योग प्रदर्शनियों के साथ फूड कोर्ट भी होगा

0
83

कोटा। Kota Mahotsav: चम्बल रिवर फ्रन्ट पर 23 से 25 दिसंबर को होने वाले कोटा महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए दी एसएसआई एसोसिएशन व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा प्राउड एमएसएमई मैन्युफैक्चरर्स कोटा एक्सपो के माध्यम से कोटा में उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

चम्बल रिवर फ्रंट पर सोमवार को जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी के साथ दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी और महासचिव संदीप पाडिया, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला एडीएम सिटी अनिल सिंघल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिओम शर्मा, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों ने चंबल रिवर फ्रंट का अवलोकन किया।

इस मौके पर कोटा महोत्सव को भव्य आकर्षण व बहु उपयोगी बनाने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन द्वारा राज्य के सभी संभागों को कोटा महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिए जा रहे हैं। साथ ही राज्य के सभी क्षेत्रों में कोटा महोत्सव का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। कोटा महोत्सव में आने वाले अतिथियों की स्वीकृति भी आने लगी है, जिनकी व्यवस्थाओं का जिम्मा भी होटल फेडरेशन द्वारा उठाया जा रहा है।

चम्बल रिवर फ्रंट के सूर्य चौक पर 23 से 29 दिसंबर तक दि एसएसआई एसोसियेशन एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन व अमृता हाट द्वारा भी औद्योगिक प्रदर्शनियां फूड कोर्ट और हस्तशिल्प उद्योग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरि मोहन शर्मा ने भी कहा कि कोटा महोत्सव में युवा उद्यमियों द्वारा संचालित औद्योगिक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। कोटा महोत्सव के आयोजन को भव्य हुआ आकर्षक बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।