नई दिल्ली। वनप्लस 12 दिसंबर को अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को चीन में लॉन्च करने वाला है। बीते दिनों आई लीक में कहा गया था कि एस 5 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और एस 5 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है।
कुछ दिनों से इन फोन के फीचर्स के बारे में लगातार लीक रिपोर्ट आ रही हैं। इसी बीच एक नई लीक आई है, जिसमें टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी है। तो आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ ऑफर करने वाली है।
संभावित फीचर्स
डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में फ्लैट डिजाइन और सुपर-स्लिम बेजल्स के साथ 6.78 इंच का BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला हो सकता है और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में 3.3GHz की क्लॉक स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे सकती है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह चिपसेट स्नैपड्र्रैगन 8 एलीट जैसे गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
फोन में कंपनी 6415mAh की टिपिकल वैल्यू वाली बैटरी ऑफर कर सकती है। इसकी रेटेड वैल्यू 6285mAh होगी। यह फोन 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। डिजाइन की बात करें, तो फोन में काफी प्रीमियम लुक के साथ आएगा। इसमें कंपनी क्रिस्टल शील्ड ग्लास, राइट-ऐंगल मेटल मिडिल फ्रेम और एक ग्रीन सेरेमिक बॉडी ऑफर करने वाली है। साथ ही फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी देखने को मिलेगा।
पिछली एक लीक में फोन के कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा।