Stock Market: सेंसेक्स मामूली सुधर कर 81500 के पार और निफ्टी 24610 पर बंद

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। हालांकि, भारी उठापठक के बाद बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 81,575.96 अंक पर खुला। पूरा दिन हरे और लाल निशान में झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,510 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 8.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 24,610.05 पर लगभग सपाट बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछला सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इस सप्ताह बाजार में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है। कोई बड़े ट्रिगर पॉइंट नहीं होने की वजह से बाजार लाल और हरे निशान के बीच झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.59% चढ़कर बंद हुआ। एचसीएल टेक, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर 1.42% गिर गया। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर गिरावट में रहे।

कल कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल ?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का डेटा आरबीआई के रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित करने वाला बड़ा महत्वपूर्ण कारण हो सकता है। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी और भारत के इन्फ्लेशन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आंकड़े रीपो रेट में कटौती के समय को प्रभावित कर सकते हैं।