MG की 570km की रेंज देने वाली एडवांस फीचर से लैस EV इस दिन होगी लॉन्च

0
5

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत 1960 के दशक की एमजी बी रोडस्टर से इंस्पायर इलेक्ट्रिक रोडस्टर एमजी साइबरस्टर को अनवील किया है। रेट्रो डिजाइन को एडवांस टेक के साथ इलेक्ट्रिक कैंची डोर हैं, जिनमें डुअल रडार सेंसर और एंटी-पिंच सिस्टम दिए गए हैं।

ये कार 528bhp की पावर और 570 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। साइबरस्टर लक्जरी ईवी बाजार में एमजी का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। ये कार 2025 के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 12 शहरों में एमजी सेलेक्ट के खास एक्सपीरियंस सेंटर के साथ अपना डेब्यू करेगी।

जनवरी 2025 में लॉन्च होगी ये कार
एमजी मोटर इंडिया ने अपने नए प्रीमियम रिटेल चैनल एमजी सेलेक्ट के माध्यम से एमजी साइबरस्टर को अनवील किया है, जो एक इलेक्ट्रिक टू-सीटर रोडस्टर है। साइबरस्टर 1960 के दशक के प्रतिष्ठित एमजी बी रोडस्टर को ट्रिब्यूट है। ये कार जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने बाजार में शुरुआत करेगी।

एमजी साइबरस्टर एमजी सेलेक्ट लाइनअप में पहला वाहन होने के लिए तैयार है, जिसमें कंपनी का लक्ष्य अगले दो सालों में चार न्यू एनर्जी व्हीकल को पेश करना है। एमजी सेलेक्ट 12 भारतीय शहरों में खास एक्सपीरियंस सेंटर ओपेन करके “एक्सेसबल लक्जरी” की बढ़ती डिमांड को पूरा करेगी।

एक दूरदर्शी डिजाइन
साइबरस्टर में रेट्रो स्टाइलिंग क्यूज के साथ एक फ्यूचरिस्टिक सिल्हूट है। इसका लो-स्लंग प्रोफाइल, तीर के साइज की टेललाइट्स और खास रियर डिफ्यूजर इसे एक बोल्ड लुक प्रदान करता है।

नई टेक्नोलॉजी से लैस
केबिन के अंदर साइबरस्टर में कई कंट्रोल से लैस एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, तीन रैप अराउंड डिजिटल डिस्प्ले और एक कैस्केडिंग वाटरफॉल-स्टाइल सेंटर कंसोल है। कंसोल पर फिजिकल बटन रूफ सिस्टम कंट्रोल, ड्राइव ऑप्शन और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

इसमें एक पावरफुल डुअल मोटर सेटअप है, जो सभी चारों पहियों को पावर प्रदान करती है। साइबरस्टर 528bhp की पावर और 725nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिससे यह केवल 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 77kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 570 किमी. की रेंज प्रदान करेगी।